विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

'भारत-पाक वार्ता के लिए कश्मीर मुद्दा शर्त नहीं होनी चाहिए'

'भारत-पाक वार्ता के लिए कश्मीर मुद्दा शर्त नहीं होनी चाहिए'
ब्रिटेन के विदेश सचिव फिलिप हैमंड की फाइल फोटो
इस्लामाबाद: भारत और पाकिस्तान के बीच वार्ता के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान पूर्व शर्त नहीं होना चाहिए। ब्रिटेन के विदेश सचिव फिलिप हैमंड ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों से कहा है कि राज्येतर संगठन और अन्य दबाव समूहों को शांति प्रक्रिया को बाधित करने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान से कहा कि दो जनवरी को हुए पठानकोट हमले की जांच तेज की जाए, जिसमें भारत ने पाकिस्तान के जैश ए मोहम्मद आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है।

हैमंड ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा, 'वार्ता प्रक्रिया शुरू करने के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान पूर्व शर्त नहीं होना चाहिए।' वह यहां एकदिवसीय दौरे पर आए थे। उन्होंने कहा, 'मैं भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील करता हूं कि राज्येतर संगठनों और अन्य दबाव समूहों को वार्ता प्रक्रिया को पटरी से उतारने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'पठानकोट आतंकवादी हमले की तत्परता से जांच की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता का मैं स्वागत करता हूं और हमें उम्मीद है कि इस जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।'

वहीं इस पर अजीज ने कहा कि संयुक्त जांच दल पठानकोट हमले की जांच पूरी करने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा, 'जांच दल अगले कुछ दिन में भारत का दौरा करेगा।' अजीज ने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिवों की बैठक के लिए कोई पूर्व शर्त नहीं है।

बहरहाल उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी जांच दल के भारत दौरे के बाद उनकी बैठक हो सकती है। अजीज ने कहा कि पाकिस्तान ने संभावित आतंकवाद हमले के बारे में भारत के साथ खुफिया सूचना भी साझा की थी। उन्होंने कहा, 'दुनिया के विभिन्न देशों के बीच खुफिया सूचना साझा करना नियमित कार्य है। बहरहाल इस बार यह मीडिया में लीक हो गई। लेकिन यह आतंकवाद से लड़ने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com