विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2014

कराची एयरपोर्ट के बाहर फिर आतंकवादी हमला, तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारी

कराची:

कराची हवाईअड्डे को पूरी रात बंधक बनाए रखने और 30 से ज्यादा लोगों की मौत के एक ही दिन बाद मंगलवार को भारी हथियारों से लैस आतंकियों ने कराची अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास हवाई अड्डा सुरक्षा बल के प्रशिक्षण शिविर पर हमला बोला।

पहलवान गोठ के बितई आबाद में स्थित एएसएफ अकादमी में शिविर संख्या-2 पर चार आतंकियों ने हमला बोला। यह स्थान जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास है, जहां सोमवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच भारी झड़प हुई थी।

शिविर के बाहर एएसएफ अधिकारियों और आतंकियों के बीच गोलीबारी हुई। विस्फोटों की आवाजें गूंज रही थीं। इसकी वजह से क्षेत्र के निवासियों में बेहद घबराहट का माहौल है। यह क्षेत्र बेहद सघन जनसंख्या वाले गुलिस्तान-ए-जौहर इलाके से सटा है।

सोमवार को पुराने कराची हवाईअड्डे पर हमला बोलने वाले और उसे बंधक बनाए रखने वाला 10 आतंकियों का समूह इसी इलाके से प्रतिबंधित क्षेत्र तक पहुंचा था। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मोहमांद धड़े का कथित संचालन कर ने वाले उमर खोरासानी के ट्विटर अकाउंट पर कहा गया कि यह दूसरा हमला इसी समूह ने करवाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कराची एयरपोर्ट, कराची एयरपोर्ट पर हमला, जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट, पाकिस्तान, कराची में आतंकी हमला, Jinnah International Airport, Karachi Airport, Pakistan