विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2019

भारतीय मूल की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने बनाया मसाला डोसा, 16 लाख पार हुआ VIDEO

कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस (Kamala Harris) डेमोक्रेट लॉरेटा सानचेज को हराने वाली वाली छठी अश्वेत हैं, पांचवे अश्वेत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा थे. 

भारतीय मूल की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस ने बनाया मसाला डोसा, 16 लाख पार हुआ VIDEO
कमला हैरिस और मिंडी कालिंग के साथ मसाला डोसा बनाते हुए...
लॉस एंजेलिस:

भारतीय मूल की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस (Kamala Harris) का एक मज़ेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कमला हैरिस मसाला डोसा (Masala Dosa) बनाती हुई दिख रही हैं. कमला हैरिस एक शो में होस्ट मिंडी कालिंग (Mindy Kaling) के साथ मिलकर ये साउथ इंडियन डिश बना रही हैं. इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. 

बात दें, 51 साल की कमला कैलिफोर्निया से अमेरिकी सीनेट के लिए निर्वाचित हुईं और सीनेट में चुनी जाने वाली प्रांत की पहली अश्वेत एवं एशियाई सदस्य हैं. वह डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ से साल 2020 में होने वाली राष्ट्रपति पद की कैंडिडेट हैं. कमला की मां चेन्नई से हैं और पिता जमैका के रहने वाले हैं.

वीडियो में देखिए मसाला डोसा बनातीं कमला हैरिस 

सिर्फ कमला हैरिस ही नहीं बल्कि शो को होस्ट कर रहीं एक्ट्रेस, कॉमेडियन और राइटर मिंडी कालिंग के पिता भी चेन्नई से हैं. इस वजह से मसाला डोसा बनाते हुए दोनों ने साउथ इंडियन्स और अपनी-अपनी फैमिली के बारे में बात की. 

कैलिफोर्निया की अटॉर्नी जनरल कमला हैरिस डेमोक्रेट लॉरेटा सानचेज को हराने वाली वाली छठी अश्वेत हैं, पांचवे अश्वेत अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा थे. 

हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक, "कमला हैरिस से मिलें जो पहली महिला राष्ट्रपति बन सकती हैं. कैलिफोर्निया की लोकप्रिय अटॉर्नी जनरल कैपिटोल हिल में जगह बना चुकी हैं. व्हाइट हाउस अगली मंजिल हो सकती है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com