विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2017

मिस्र, रूस की सेनाओं ने संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू किया, 600 जवान ले रहे हिस्सा

आतंकवादी तत्वों का मुकाबले करने और स्वयं की सुरक्षा के लिए कई तरह की ड्रिलिंग की जा रही है.

मिस्र, रूस की सेनाओं ने संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू किया, 600 जवान ले रहे हिस्सा
प्रतीकात्मक फोटो
काहिरा: मिस्र और रूस की सेनाओं ने आपसी सैन्य सहयोग अभियान के तहत संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू कर दिया. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, गुरुवार को शुरू हुए इस संयुक्त सैन्याभ्यास में 600 जवान हिस्सा ले रहे हैं.

पढ़ें : भूमध्यसागर के पास मिला इजिप्टएयर के विमान का मलबा : मिस्र आर्मी

इसके तहत आतंकवादी तत्वों का मुकाबले करने और स्वयं की सुरक्षा के लिए कई तरह की ड्रिलिंग की जा रही है. इसके साथ ही मिस्र और सऊदी अरब की वायुसेनाओं ने भी गुरुवार को सैन्याभ्यास शुरू कर दिया.

VIDEO: भारत में मोटापे का इलाज कराने के बाद इमान अहमद अबू धाबी गईं
मिस्र वार्षिक तौर पर अरब, अफ्रीकी और पश्चिमी देशों के साथ संयुक्त सैन्याभ्यास करता है, जिसका उद्देश्य सैन्य सहयोग बढ़ाना और मित्र देशों के साथ सैन्य विशेषज्ञता साझा करना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: