विज्ञापन
This Article is From May 15, 2012

पाक का अर्थपूर्ण लोकतंत्र की ओर नहीं बढ़ना निराशाजनक : मैक्केन

वाशिंगटन: अमेरिका के रिपब्लिकन सांसद जॉन मैक्केन ने कहा कि पाकिस्तान का अर्थपूर्ण लोकतंत्र की दिशा में नहीं बढ़ना निराशाजनक है और अमेरिका के लिए इस समय पाकिस्तान के साथ संबंध तोड़ना ठीक नहीं होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘कई बार यह देख कर मन उदास होता है कि वहां लोकतंत्र अर्थपूर्ण ढंग से आगे नहीं बढ़ रहा है और कानून के शासन का अभाव है जिसकी हमने उम्मीद की थी कि पाकिस्तानी हासिल कर सकते हैं।’’ रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा, ‘‘लेकिन हम उन्हें इसके लिए तैयार करने में सफल रहे या नहीं, पाकिस्तान हमेशा अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों के लिए अहम रहेगा।’’ मैक्केन ने 2008 में बराक ओबामा को राष्ट्रपति पद के लिए चुनौती दी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
JOHN MACKEN ON PAKISTAN, JOHN MACKEN, पाकिस्तान पर मैक्केन, जॉन मैक्केन