विज्ञापन
This Article is From May 27, 2013

ड्रोन हमलों से पाक में अलकायदा को खत्म करने में मदद मिली : कैरी

अदीस अबाबा: अमेरिकी विदेशमंत्री जॉन कैरी ने आतंकवाद विरोधी अमेरिकी नीति का बचाव करते हुए कहा है कि ड्रोन हमलों से पाकिस्तान में अलकायदा को सफलतापूर्वक खत्म करने में मदद मिली।

इथोपिया दौरे के समय अदीस अबाबा विश्वविद्यालय के छात्रों की ओर से ड्रोन हमलों को लेकर पूछे गए सवाल पर कैरी ने सीआईए द्वारा संचालित मानवरहित विमान ड्रोन के इस्तेमाल का पुरजोर बचाव किया।

कैरी ने कहा, हम जिन स्थानों को निशाना बनाते हैं वे स्पष्ट तौर पर आतंकवादियों के ठिकाने होते हैं। हम सिर्फ यह सोचकर ड्रोन हमला नहीं करते कि वहां आतंकवादी हो सकते हैं। उन्होंने कहा, पिछले साल महज कुछ ड्रोन हमले क्यों हुए? इसकी वजह यह है कि पाकिस्तान में हम अलकायदा को उखाड़ फेंकने में सफल रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन कैरी, ड्रोन हमला, पाकिस्तान, John Kerry, Pakistan, Drone Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com