अमेरिकी उप-राष्ट्रपति जो बाइडेन हाल ही में चीन द्वारा पूर्वी चीन सागर में घोषित हवाई रक्षा क्षेत्र (एयर डिफेन्स जोन) से जुड़ी अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की चिंताओं को चीन के समक्ष उठाएंगे।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा, अपनी बातचीत में वे कई मुद्दे उठाएंगे। वे क्षेत्रीय तनाव में वृद्धि और चीन द्वारा घोषित हवाई रक्षा पहचान क्षेत्र का मुद्दा उठाएंगे। बाइडेन तीन एशियाई देशों .. जापान, दक्षिण कोरिया और चीन की यात्रा पर हैं।
कार्ने ने कहा, उनके संबंध तीनों ही देशों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध हैं और वे इस बात के महत्व पर जोर देंगे कि तनाव बढ़ाने वाली ऐसी कार्रवाइयों से बचना और भ्रांतियों या गलत आकलनों से दूर रहना जरूरी है, जिनसे क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और समृद्धि पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। उप-राष्ट्रपति की यह यात्रा उनके लिए अमेरिकी चिंताओं को सीधे बीजिंग के नीति निर्माताओं के सामने उठाने और चीन के इन कदमों पर उससे सफाई मांगने का मौका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं