विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

'ऑपरेशन बदला' के एक ट्वीट ने कराई जेट एयरवेज विमान की मस्‍कट में इमरजेंसी लैंडिंग : सूत्र

'ऑपरेशन बदला' के एक ट्वीट ने कराई जेट एयरवेज विमान की मस्‍कट में इमरजेंसी लैंडिंग : सूत्र
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली: सूत्रों के अनुसार, जेट एयरवेज कर्मियों मिले एक ट्वीट के बाद बम की आशंका के मद्देनजर जेट एयरवेज के एक विमान की मस्‍कट एयरपोर्ट पर आपात लैंडिंग कराई गई। इस ट्वीट में 'ऑपरेशन बदला' का जि़क्र था। लिहाजा, विमान में बम की आशंका के मद्देनजर इसे मस्‍कट में आपात स्थिति में उतारा गया। इस विमान में 60 लोग सवार थे। हालांकि जांच के बाद विमान में कुछ नहीं मिला और बाद में उसे उड़ान भरने की इजाज़त दे दी गई।

बताया जा रहा है कि बम को लेकर यह ट्वीट पंजाब के एक अकाउंट से पोस्‍ट किया गया था और करीब दोपहर डेढ़ बजे यह जेट एयरवेज के स्‍टाफ को मिला। करीब 20 मिनट बाद मुंबई के एयर ट्रैफिक कंट्रोल के कहने पर विमान की मस्‍कट में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

दरअसल, एक बयान में जेट एयरवेज ने बताया था कि बम की सूचना के बाद विमान में सवार सभी 54 यात्रियों और 7 क्रू मेंबर्स को विमान से उतारकर एयरपोर्ट के टर्मिनल में ले जाया गया।

विमान को भी अलग लेजाकर खड़ा कर दिया गया और स्‍थानीय सुरक्षा बल घटनास्‍थल पर पहुंच गए। 5-10 मिनट के लिए एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया। हालांकि सूत्रों के अनुसार विमान में कोई संदिग्‍ध चीज नहीं मिली। यह विमान मुंबई से दुबई जा रहा था।

ओमान एयरपोर्ट मैनेजमेंट कंपनी(ओएएमसी) के कार्यवाहक सीईओ सईद खामिस-अल-ज़दजाली ने बताया, एक विमान से इमरजेंसी लैंडिंग का सिग्‍नल मिलने के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया। एयरलाइंस द्वारा बम की सूचना मिलने पर जारी किए जाने वाला कोड 5 शुरू कर दिया गया।'

जेट एयरवेज द्वारा जारी बयान के अनुसार, 'जेट एयरवेज की फ्लाइट 9W 536, जो मुंबई से दोपहर 12.46 बजे दुबई के लिए चली थी, को सुरक्षा कारणों से मस्‍कट की तरफ मोड़ दिया गया, स्‍थानीय सुरक्षा एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं।

विमान मुंबई से दुबई की उड़ान पर था जब पायलट ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को बम की धमकी के बारे में सूचित किया। विमान 2:50 बजे मस्‍कट एयरपोर्ट पर उतरा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com