विज्ञापन
This Article is From May 16, 2019

640 करोड़ में नीलाम हुआ ये स्टील का खरगोश, जानिए किसने बनाया ये बिना चेहरे वाला 'रैबीट'

क्रिस्टी ने कूंस के बिना चेहरे वाले 'रैबीट' की कीमत का अंदाजा 5 से 7 करोड़ डॉलर लगाया था, लेकिन जीतने वाली बोली 8 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई, जिसकी अंतिम बिक्री मूल्य 91,075,000 डॉलर थी.

640 करोड़ में नीलाम हुआ ये स्टील का खरगोश, जानिए किसने बनाया ये बिना चेहरे वाला 'रैबीट'
'रैबीट' की मूर्ति 9.1 करोड़ डॉलर में नीलाम, बना नया रिकॉर्ड
न्यूयार्क:

अमेरिकी कलाकार जेफकूंस (Jeff Koons) द्वारा बनाई गई स्टेनलेस-स्टील की 'रैबीट' आकृति ने 9.1 करोड़ डॉलर (6 अरब 37 करोड़ से अधिक) में नीलाम होने के साथ ही नया रिकॉर्ड बनाया है. पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर यह जीवित कलाकार द्वारा बनाई गई सबसे महंगी कलाकृति बन गई है.

सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टी के नीलामी घर में मात्र 3 फीट ऊंची इस आकृति की बोली लगाई गई थी.

इस पेंटिंग की बता सकते हैं कीमत? नीलामी में लगी बोली में बनाया रिकॉर्ड

क्रिस्टी ने कूंस के बिना चेहरे वाले 'रैबीट' की कीमत का अंदाजा 5 से 7 करोड़ डॉलर लगाया था, लेकिन जीतने वाली बोली 8 करोड़ डॉलर तक पहुंच गई, जिसकी अंतिम बिक्री मूल्य 91,075,000 डॉलर थी.

नीलामी के पहले क्रिस्टी ने इस आकृति को '20वीं सदी की कला में सबसे प्रतिष्ठित कलाकृति बताई थी.' 

चंद्रयान - 2 अभियान में 13 पेलोड के साथ 1 NASA पेलोड भी शामिल - इसरो 

उनके अनुसार, "इसका रूप तीखा और शांत है" नीलामी घर की वेबसाइट पर बिक्री का पूर्वावलोकन पढ़ें. "आकृति में चेहरे की कमी इसे रहस्यमयी बना देती है, फिर भी इसका रूप मजेदार और चंचलता पैदा करता है."

VIDEO: नीलाम होगी दाऊद की एक और प्रॉपर्टी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com