विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2016

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हुए जेब बुश

अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ से बाहर हुए जेब बुश
जेब बुश (रायटर्स)
कोलंबिया: अमेरिका में बड़े परिवार से ताल्लुक रखने और बड़े पैमाने पर धन जुटाने के बावजूद फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश का अभियान खत्म हो गया है और वह व्हाइट हाउस की रेस से बाहर हो गए हैं। जेब बुश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बेटे एवं जॉर्ज डब्ल्यू बुश के भाई हैं।

साउथ कैरोलिना की रिपब्लिकन प्राइमरी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नम आंखों से बुश ने कहा, आज रात मैं अपना अभियान रोक रहा हूं। मुझे इस अभियान पर गर्व है कि हमने देश को एकजुट करने के लिए यहां तक का फासला तय किया। 62 वर्षीय बुश डोनाल्ड ट्रम्प और टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज जैसे मौजूदा बाहरी प्रतिभागियों की तरह ना तो लोगों में उत्साह पैदा कर सके और ना ही कभी वह अपने ऊपर लगे आरोपों को मिटा सके।

आयोवा में 1 फरवरी को हुए कॉकस में निराशाजनक रूप से वह छठे स्थान पर रहे और एक सप्ताह बाद हैम्पशायर में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, जहां वह चौथे स्थान पर रहे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिका, जेब बुश, राष्ट्रपति पद की दौड़, US, Jeb Bush, America
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com