जेब बुश (रायटर्स)
कोलंबिया:
अमेरिका में बड़े परिवार से ताल्लुक रखने और बड़े पैमाने पर धन जुटाने के बावजूद फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर जेब बुश का अभियान खत्म हो गया है और वह व्हाइट हाउस की रेस से बाहर हो गए हैं। जेब बुश अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश के बेटे एवं जॉर्ज डब्ल्यू बुश के भाई हैं।
साउथ कैरोलिना की रिपब्लिकन प्राइमरी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नम आंखों से बुश ने कहा, आज रात मैं अपना अभियान रोक रहा हूं। मुझे इस अभियान पर गर्व है कि हमने देश को एकजुट करने के लिए यहां तक का फासला तय किया। 62 वर्षीय बुश डोनाल्ड ट्रम्प और टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज जैसे मौजूदा बाहरी प्रतिभागियों की तरह ना तो लोगों में उत्साह पैदा कर सके और ना ही कभी वह अपने ऊपर लगे आरोपों को मिटा सके।
आयोवा में 1 फरवरी को हुए कॉकस में निराशाजनक रूप से वह छठे स्थान पर रहे और एक सप्ताह बाद हैम्पशायर में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, जहां वह चौथे स्थान पर रहे।
साउथ कैरोलिना की रिपब्लिकन प्राइमरी में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद नम आंखों से बुश ने कहा, आज रात मैं अपना अभियान रोक रहा हूं। मुझे इस अभियान पर गर्व है कि हमने देश को एकजुट करने के लिए यहां तक का फासला तय किया। 62 वर्षीय बुश डोनाल्ड ट्रम्प और टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज जैसे मौजूदा बाहरी प्रतिभागियों की तरह ना तो लोगों में उत्साह पैदा कर सके और ना ही कभी वह अपने ऊपर लगे आरोपों को मिटा सके।
आयोवा में 1 फरवरी को हुए कॉकस में निराशाजनक रूप से वह छठे स्थान पर रहे और एक सप्ताह बाद हैम्पशायर में भी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए, जहां वह चौथे स्थान पर रहे।