विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2011

ड्रोन हमले बंद करे अमेरिका : जरदारी

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अमेरिका से आग्रह किया है कि वह देश के कबायली इलाकों में ड्रोन हमले बंद करे। जरदारी ने यह आग्रह तब किया है, जब सांसदों के एक समूह ने ड्रोन हमलों के खिलाफ स्थानीय लोगों में बढ़ रहे असंतोष का मुद्दा उठाया है।  समाचार पत्र के अनुसार, यह मुद्दा तब उठा, जब केंद्र शासित कबायली इलाकों के सांसदों ने सोमवार को जरदारी से मुलाकात की। राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा कि सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति को ड्रोन हमलों के खिलाफ नाराजगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने ड्रोन हमलों में हो रही नागरिकों की मौत के मामले को भी रेखांकित किया। बाबर ने कहा कि जरदारी ने ड्रोन तकनीक को पुलिस और असैन्य सशस्त्र बलों को हस्तांतरित किए जाने की आवश्यकता बताई। जरदारी ने कहा कि सरकार का स्पष्ट रुख है कि ड्रोन हमले नुकसानदायक हैं और अमेरिका विरोधी भावना को भड़का रहे हैं। अखबार ने बाबर के हवाले से कहा है, "यद्यपि सांसदों का प्रतिनिधिमंडल इस बात से सहमत था कि कई शीर्ष आतंकवादी अमेरिकी ड्रोन हमलों में मारे गए हैं, लेकिन इन हमलों में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या भी बहुत अधिक है। इसके कारण कबायली इलाकों में सरकार विरोधी और अमेरिका विरोधी भावनाएं भड़क रही हैं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आसिफ अली जरदारी, ड्रोन हमला
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com