विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2020

अपने साथ चांद पर ले जाने के लिए Girlfriend ढूंढ रहा है यह करोड़पति, आप भी कर सकते हैं अप्लाई

युसाकू ने कहा, ''मैंने आज तक अपनी जिंदगी उसी तरह से जी है, जिस तरह से मैं चाहता था. मैं अब 44 साल का हो गया हूं और अकेला महसूस करने लगा हूं. अलेकेपन की यह भावना मेरे ऊपर हावी हो रही है और इस वजह से मैं एक महिला से प्यार करना जारी रखूंगा''.

अपने साथ चांद पर ले जाने के लिए Girlfriend ढूंढ रहा है यह करोड़पति, आप भी कर सकते हैं अप्लाई
युसाकू अपने साथ चांद पर ले जाने के लिए गर्लफ्रेंड की तलाश कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

एक जापानी करोड़पति इन दिनों अपने एक ऐड की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है. दरअसल, जापान के युसाकू मैइज़ावा (Yusaku Maezawa) अपने लिए एक गर्लफ्रेंड की तलाश कर रहे हैं, जिसे वो अपने साथ चांद पर ले जाना चाहते हैं और इस वजह से उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐड भी डाला है. इस ऐड के जरिए वह 20 या 20 से अधिक उम्र की लड़की की तलाश कर रहे हैं, जो अपनी जिंदगी का एक-एक पल जी भर कर जीना चाहती हो. 

यह भी पढ़ें: जापानी करोड़पति ने अपने ट्विटर फॉलोअर्स के बीच इस वजह से बांटी 65 करोड़ की राशि...

अंग्रेजी वेबसाइट टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, युसाकू मैइज़ावा का हाल ही में जापानी एक्ट्रेस के साथ ब्रेक-अप हुआ है. इसके बाद अब वह एक अन्य गर्लफ्रेंड की तलाश कर रहे हैं और 20 या 20 से अधिक उम्र की लड़कियों की एप्लिकेशन ले रहे हैं. एप्लिकेशन देने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2020 है. युसाकू ने कहा कि वह मध्यम आयु में अकेलेपन के कारण इस बात पर सहमत हैं और इस वजह से वह लड़की की तलाश कर रहे हैं. 

युसाकू, तीन बच्चों के पिता हैं. उन्होंने कहा, ''मैंने आज तक अपनी जिंदगी उसी तरह से जी है, जिस तरह से मैं चाहता था. मैं अब 44 साल का हो गया हूं और अकेला महसूस करने लगा हूं. अलेकेपन की यह भावना मेरे ऊपर हावी हो रही है और इस वजह से मैंने तय किया कि मैं एक महिला से प्यार करना जारी रखूंगा''. युसाकू ने अपने ट्विटर पर इस ऐड को शेयर किया है. इस ऐड को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''क्या आप चांद पर जाने वाली पहली महिला बनना चाहती हैं?''

एप्लिकेशन देने की आखिरी तारीख 17 जनवरी 2020 है. इसके बाद वह मार्च के अंत तक इनमें से किसी एक लड़की का चुनाव करेंगे. इसके लिए वह सभी लड़कियों के साथ डेट पर जाएंगे. बता दें, युसाकू ने जापान की ऑनलाइन फैशन कंपनी जोजो (Zozo) को पिछले साल याहू को बेच दिया था और वह महंगे आर्टपीस खरीदने के लिए मशहूर हैं. वह 2023 में चांद की यात्रा करने वाले हैं. वह एलोन मस्क स्पेसएक्स से यात्रा करने वाले पहले ग्राहक हैं. युसाकू इस यात्रा पर अपने साथ कई सारे कलाकारों को भी ले जाने वाले हैं.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: