जापानी करोड़पति युसाकू मैइज़ावा (Yusaku Maezawa) अपने ट्विटर फॉलोअर्स को तकरीबन 65 करोड़ रुपये की रकम दे रहे हैं. उनका कहना है कि वे अपने 1,000 ट्विटर फॉलोअर्स के बीच 1 बिलियन येन यानी लगभग 65 करोड़ रुपये की राशि बांटेंगे. ये राशि उन 1,000 फॉलोअर्स को दी जाएगी जिन्हें मैइज़ावा अपने सामाजिक प्रयोग के लिए चुनेंगे. इस प्रयोग का मकसद ये जानना है कि क्या पैंसा इंसान को ज्यादा खुश रखता है? इस राशि को हासिल करने के लिए लोगों को बस इतना करना था कि उन्हें 7 जनवरी से पहले पहले युसाकू मैइज़ावा के ट्वीट को रिट्वीट करना था.
बिल्ली को बचाने के लिए महिला ने अपने ही बच्चे को 5वीं मंजिल पर रस्सी से लटकाया, देखें Shocking Video
मैइज़ावा के 31 दिसंबर के उस ट्वीट को जिसमें उन्होंने इस सोशल एक्सीपेरिमेंट की घोषणा की थी को अब तक 40 लाख से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है. उन्होंने एक यूट्यूब वीडियो में बताया कि इस प्रयोग में इनामी राशि पाने वाले 1,000 लोगों का चयन लॉटरी के आधार पर किया जाएगा. चुने जाने वाले ट्विटर यूजर्स को मैसेज के जरिए सूचित किया जाएगा.
????謹賀新年????
— Yusaku Maezawa (MZ) 前澤友作 (@yousuck2020) December 31, 2019
【総額10億円】#前澤お年玉 100万円を1000人にプレゼントします!
100万円で皆さまの人生がよりハッピーになりますように。
応募方法は僕のフォローとこのツイートのリツイート。締切は1月7日23:59まで。
企画趣旨や当選条件などはYouTubeで説明してます。 https://t.co/kBgwwmJoaP pic.twitter.com/1Fr0Vq4i6Z
बता दें कि पिछले साल भी करोड़पति मैइज़ावा ने इसी तरह के प्रयोग में 6.5 करोड़ रुपये की राशि दी थी. पिछले साल करोड़पित मैइज़ावा के ट्वीट को 50 लाख से ज्यादा रिट्वीट मिले थे. इस साल किए जा रहे प्रयोग को मैइज़ावा ने एक गंभीर सामाजिक प्रयोग बताया है. सीएनएन के मुताबिक उन्होंने कहा कि वे जानना चाहते हैं कि 6.5 लाख रुपये की राशि का एक व्यक्ति के जीवन पर क्या असर पड़ता है?
कोबरा निगल गया प्लास्टिक की पूरी बॉटल, तड़पते हुए यूं निकाला बाहर... देखें Viral Video
उन्होंने विजेताओं से अपील की है कि वे अपनी मर्जी से पैंसे का इस्तेमाल करें और लगातार सवालों का जवाब देते रहे कि वे उस राशि का प्रयोग किस तरह कर रहे हैं. इस प्रयोग में मैइज़ावा ने सामाजिक वैज्ञानिकों की भी मदद ली है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं