विज्ञापन
This Article is From May 30, 2011

जापान में आया सॉन्गदा तूफान, लोग परेशान

टोक्यो: जापान में आया सॉन्गदा तूफान लगातार देश के पूर्व तट की ओर बढ़ रहा है। तूफान की वजह से लोगों को आने−जाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं। टोक्यो में तेज़ हवाओं और भारी बारिश की वजह से हनादा एयरपोर्ट से कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं जबकि कागोशिमा में भूस्खलन और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। सॉन्गदा इस साल जापान में आया दूसरा बड़ा तूफ़ान है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, तूफान, सॉन्गदा