विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2016

जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर विरोध जताया

जापान ने उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर विरोध जताया
टोक्यो: जापान के विदेश मंत्री फूमियो किशिदा ने शुक्रवार को उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है। उत्तर कोरिया द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण का जापान पुरजोर विरोध करता है। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार तड़के बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

जापान का कहना है कि उत्तर कोरिया का यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन है।

जापान के रक्षा मंत्रालय ने यहां कहा कि उत्तर कोरिया ने शुक्रवार तड़के स्थानीय समयानुसार लगभग 5.54 बजे जापानी सागर में मिसाइल दागी। हालांकि अभी इससे जापान की सीमा किसी तरह की क्षति की कोई खबर नहीं आई है।

जापान ने मिसाइल दागने के तुरंत बाद अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई और संबंधित मंत्रालयों को दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ मिलकर इस परीक्षण से संबंधित सूचनाओं को इकट्ठा करने और उसका विश्लेषण करने के निर्देश दिए।

स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने उत्तर कोरिया से आत्मसंयम बरतने को कहा है। गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद द्वारा उत्तर कोरिया पर नए प्रतिबंध लगाने के बावजूद देश ने छोटी और मध्यम दूरी की कई मिसाइलों का परीक्षण किया है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, फूमियो किशिदा, उत्तर कोरिया, मिसाइल परीक्षण, Japan, Fumio Kishida, North Korea, MIssile Testing
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com