विज्ञापन

जापान-रूस भूकंप-सुनामी के बीच वायरल हुई 1999 की मंगा भविष्यवाणी, क्या सच हुई बाबा वेंगा की चेतावनी?

Japan tsunami 2025: जापान और रूस में आए शक्तिशाली भूकंप और सुनामी के बाद सोशल मीडिया पर एक बार फिर रियो तत्सुकी की भविष्यवाणी चर्चा में है, जो उन्होंने 1999 में अपने मंगा में की थी.

जापान-रूस भूकंप-सुनामी के बीच वायरल हुई 1999 की मंगा भविष्यवाणी, क्या सच हुई बाबा वेंगा की चेतावनी?
8.8 तीव्रता का भूकंप और सुनामी...क्या सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी?

Baba Vanga Prediction Comes True After 25 Days: दुनिया इन दिनों एक अनोखी चर्चा में है. रूस के कामचटका प्रायद्वीप में बुधवार को 8.8 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने जापान तक हलचल मचा दी. हालांकि, जापान में सुनामी की लहरें मामूली रहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर एक पुरानी भविष्यवाणी फिर से चर्चा में आ गई है. यह भविष्यवाणी किसी संत या वैज्ञानिक ने नहीं, बल्कि जापानी मंगा आर्टिस्ट रियो तत्सुकी ने अपनी किताब The Future I Saw (1999) में की थी, उन्हें अब लोग 'New Baba Vanga' कहकर पुकारने लगे हैं.

जापान सुनामी अलर्ट (Japanese manga earthquake prediction)

इस मंगा में रियो ने जुलाई 2025 में एक बड़ी आपदा का ज़िक्र किया था. बहुत से लोगों ने इस साल 5 जुलाई को कुछ बड़ा होने की आशंका जताई थी, लेकिन उस दिन कुछ नहीं हुआ, फिर अचानक जुलाई के अंतिम हफ्ते में रूस में जबरदस्त भूकंप आया और जापान (Ryo Tatsuki manga future) तक सुनामी की लहरें पहुंच गईं.

अब सोशल मीडिया पर लोग यह मानने लगे हैं कि शायद भविष्यवाणी कुछ हफ्तों आगे-पीछे हो गई हो.

2025 की भविष्यवाणी (baba vanga 2025 prediction)

एक यूजर ने लिखा, 8.8 तीव्रता का भूकंप और जापान में सुनामी अलर्ट...रियो तत्सुकी की भविष्यवाणी फिर से सच साबित होती नजर आ रही है.

रियो की मंगा पहले भी कई घटनाओं को लेकर चर्चा में रही है जैसे प्रिंसेस डायना और फ्रेडी मर्करी की मौत, कोविड-19 का फैलाव और सबसे ज्यादा 2011 की जापान सुनामी की सटीक भविष्यवाणी.

इस बार भी जब सचमुच ऐसा भूकंप आया, तो लोगों ने रियो की भविष्यवाणी को फिर से गंभीरता से लेना शुरू कर दिया. हालांकि, जापान में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, फिर भी सरकार ने स्थिति पर नजर रखने के लिए टास्क फोर्स बना दी है. 

ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com