विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2011

जापान फिर भूकंप से दहला, सुनामी की चेतावनी

टोक्यो:  अभी जापानवासी पिछले माह आए भूकंप और सुनामी से हुई तबाही के झटके से उबर ही रहे थे कि बृहस्पतिवार रात को आए एक और जोरदार भूकंप तथा सुनामी की चेतावनी ने उन्हें हिलाकर रख दिया है। जो इलाका पिछले माह आई सुनामी की चपेट में आया था, उसी तटवर्ती इलाके के लिए जापानीमौसम विभाग ने एक-एक मीटर ऊंची पानी की लहरों की चेतावनी जारी की। अधिकारियों के अनुसार बृहस्पतिवार का भूकंप रिक्टर पैमाने पर 7.4 तीव्रता का था, और पानी के भीतर 25 मील (लगभग 40 किलोमीटर) तक प्रभावी रहा, तथा तट पर मियागी क्षेत्र पर इसका सबसे ज़्यादा असर रहा। वैसे टोक्यो से यह लगभग 350 किलोमीटर दूर था, परंतु वहां भी इमारतोंके एक-एक मिनट तक हिलते रहने की खबर है। वैसे 11 मार्च को आए भूकंप के बाद पूर्वोत्तर इलाके में अब तक सौ से भी ज्यादा झटके महसूस किए जा चुके हैं परंतु उनमें से कोई भी भूकंप 7.0 तीव्रता से अधिक का नहीं था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जापान, भूकंप, सुनामी, 7.4 तीव्रता