विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

मेरे पिता 8 नवंबर के चुनावी नतीजों का सम्मान करेंगे : इवान्का ट्रंप

मेरे पिता 8 नवंबर के चुनावी नतीजों का सम्मान करेंगे : इवान्का ट्रंप
पिता के साथ इवान्का (फाइल फोटो)
न्यूयॉर्क: डोनाल्ड ट्रंप की पुत्री इवान्का ट्रंप ने कहा है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए आठ नवंबर को होने जा रहे चुनाव के नतीजों का सम्मान करेंगे.

70 वर्षीय ट्रंप का दावा है कि चुनाव में धांधली हो रही है, खासकर बीते 10 दिनों में उन पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगने के बाद उनके प्रति लोगों के समर्थन में तेजी से कमी आई है. इवान्का ने एमएसएनबीसी को दिए एक साक्षात्कार में कहा ‘वह जीतें या हारें, मेरा मानना है कि वह चुनाव के नतीजों का सम्मान करेंगे.

कैलिफोर्निया में दिए साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि उनके पिता इस दौड़ में जीतने के लिए हैं. ‘‘लेकिन वैकल्पिक नतीजों के बारे में मैं बात नहीं करना चाहती. बेशक, मेरा मानना है कि मेरे पिता हमेशा सही चीजें करेंगे. वह इसी तरह के व्यक्ति हैं. 34 वर्षीय इवान्का ट्रंप ऑर्गनाइजेशन की उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह ट्रंप के अभियान से दूर रहने की कोशिश करती हैं.

उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान जो कुछ हुआ वह उनके परिवार के लिए अप्रिय था. ट्रंप की बड़ी बेटी ने कहा, ‘हमने हमेशा खुलकर बात की है. वह सुनने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. चुनाव प्रचार में अपने भाई की बड़ी भूमिकाओं के बावजूद इवान्का ने कहा, मैं बच्चों की देखभाल और महिलाओं के लिए आवाज उठाने को छोड़कर, नीति पर अपने विचार जाहिर नहीं करती. पिछले दशक में यह मेरा निजी और पेशेवर मिशन रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका, राष्ट्रपति चुनाव, इवान्का ट्रंप, Donald Trump, US, Ivanka Trump