रोम:
सांसदों के प्रमुख आर्थिक सुधारों के पैकेज को अंतिम मंजूरी देने के बाद इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। प्रधानमंत्री ने अपना इस्तीफा औपचारिक रूप से इटली के राष्ट्र प्रमुख को सौंप दिया। बर्लुस्कोनी 17 साल बाद यह पद छोड़ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने कहा था कि (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार) साढ़े ग्यारह बजे शुरू होने वाले सत्र में यूरोपीय संघ को किए गए वादे संबंधी उपाय स्वीकार होने के बाद वह पद त्याग देंगे। इससे पहले बाजार के उतार-चढ़ाव ने चिंता बढ़ा दी थी कि इटली यूरोप को अभूतपूर्व संकट में डाल सकता है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं