Rome:
आर्थिक संकट से जूझ रहे इटली में प्रख्यात अर्थशास्त्री और पूर्व यूरोपियन आयुक्त मारियो मोंटी को रविवार को इटली का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सिल्वियो बर्लुस्कोनी के इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति जार्जियो नेपोलिटानो ने मोंटी से नई सरकार की बागडोर संभालने का आग्रह किया था।