विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2016

इटली के मध्य में आया जबर्दस्त भूकंप, नुकसान की खबर नहीं

इटली के मध्य में आया जबर्दस्त भूकंप, नुकसान की खबर नहीं
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
रोम: इटली के मध्य हिस्से में रविवार तड़के 6.6 तीव्रता का जबर्दस्त भूकंप आया लेकिन किसी के हताहत के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप अंतरराष्ट्रीय समयानुसार छह बजकर 40 मिनट पर आया जिसे रोम से वेनिस तक महूसस किया गया.

इसका केंद्र छोटे शहर नोर्सिया के उत्तर में छह किलोमीटर की दूरी पर था. महज चार दिन पहले मध्य इटली में 5.5 और 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था. इस भूगर्भीय हलचल संभावित क्षेत्र में 24 अगस्त को एक बड़ा भूकंप आया था जिसमें करीब 300 लोगों की जान चली गयी थी.

इसी हफ्ते के भूकंपों के बाद नोर्सिया, कास्टेलेसांटागेलो, प्रीसी और विस्सो जैसे शहरों में लोग भयभीत हैं और कई तो अपनी कारों में सोते हैं या तट पर चले जाते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इटली में भूकंप, इटली भूकंप में नुकसान, भूकंप, अमेरिकी जीयोलॉजिकल सर्वे, Italy Earthquake, Italy Earthquake Casualties, Earthquake, U.S Geological Survey