
मैगी (Maggi) ने फैशन की दुनिया में कदम रख दिया है! भले ही ये खबर आपको हैरान कर दे लेकिन ये सच है. 2020 प्री-फॉल कलेक्शन के तहत इटली की लक्जरी ब्रैंड बौटेगा वेनेटा (Bottega Veneta) खास तरही की हील्स लॉन्च करने जा रहा है. डब्ल्यू मैगजीन के हिसाब से ब्रैंड जो हील्स लॉन्च करने वाला है वो आपको मैगी नूडल्स जैसी लगेगी. इंस्टाग्राम फैशन वॉचडॉग अकाउंट डाइट प्राडा पर मैगी हील्स (Maggi Heels) देखी गईं जो कि अगले साल स्टोर्स में उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें- किसी ने ''संतरा मैगी'' की तस्वीर की शेयर, लोगों ने कहा- ''यह क्या देख लिया''
फिलहाल सोशल मीडिया पर मैगी हील्स को लेकर चर्चा गर्म है और लोग मैगी नूडल्स से मिलती जुलती इस हील्स पर खूब मजे ले रहे हैं. इन हील्स की कीमत की बात की जाए तो हील्स के एक जोड़े की कीमत 70 हजार रुपये से 95 हजार 900 रुपये तक है.
इससे पहले सोशल मीडिया पर एक शख्स ने संतरा मैगी की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया था. इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ''मैंने अभी इसे अपने दोस्त के इंस्टाग्राम स्टोरी में देखा''. संतरा मैगी को लेकर लोगों के बीच चर्चा काफी गर्म रही थी.
यह भी पढ़ें- मैगी की खीर के बाद अब ट्रेंड में आया 'दाल मखनी कैपेचीनो', क्या आपने देखा!
गौरतलब है कि इससे पहले सोशल मीडिया पर एक महिला ने दूध वाली मैगी बनाई थी और ट्विटर पर यूजर्स को यह पसंद नहीं आया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं