विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

'इस इंडियन को निकालो' : पाक मीडिया ब्रीफिंग से पहले NDTV जर्नलिस्ट को बाहर जाने को कहा

'इस इंडियन को निकालो' : पाक मीडिया ब्रीफिंग से पहले NDTV जर्नलिस्ट को बाहर जाने को कहा
न्यूयॉर्क में नवाज शरीफ...
  • उरी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव का माहौल है
  • पाकिस्तान के विदेश सचिव मीडिया से बात करने वाले थे
  • मीडिया ब्रीफिंग में एक भी भारतीय को शामिल नहीं होने दिया गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: अमेरिका के न्यूयॉर्क में पाकिस्तान के विदेश सचिव की मीडिया ब्रीफिंग से पहले एनडीटीवी के पत्रकार को बाहर जाने के लिए कहा गया. भारत के जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है.

'इस इंडियन को निकालो', ये वे शब्द हैं, जो एनडीटीवी की नम्रता बरार को बाहर करने से पहले कहे गए. न्यूयॉर्क के रूसवेल्ट होटल में पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी संयुक्त राष्ट्र की आम सभा से पहले मीडिया को ब्रीफ करने वाले थे जब यह घटना घटी.

इस मीडिया ब्रीफिंग में एक भी भारतीय को शामिल नहीं होने दिया गया यह साफ दर्शाता है कि दोनों देशों के बीच संबंध किस हद तक खराब होते जा रहे हैं.

इससे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी उरी में हुए आतंकी हमले के प्रश्न पर जवाब देने से मना कर दिया था. इस हमले में भारतीय सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे. इस हमले का शक आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद पर है. जैश का प्रमुख मसूद अजहर पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ बैठक में साफ कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान को अलग-थलग किया जाए.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत, पाकिस्तान, India, Pakistan, उरी में हमला, एनडीटीवी, एनडीटीवी की पत्रकार, भारत-पाकिस्तान संबंध, जम्मू-कश्मीर, न्यूयॉर्क में प्रेस कॉन्फ्रेंस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com