विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2014

गाजा पर इस्राइली जेट के खूनी हमले जारी

गाजा:

गाजा पर इस्राइली जेटों के हमले जारी हैं, जबकि संघर्ष के खात्मे के लिए शांति वार्ता की कोशिश लगभग नाकाम हो गई है।

गाजा में संघर्षविराम कराने के लक्ष्य से काहिरा में वार्ता कराने की ताजा कोशिश आज खतरे में पड़ गई और इस्राइली तथा फलस्तीनी दोनों पक्षों ने चेतावनियां जारी की हैं।

इस बीच, फलस्तीन के विदेश मंत्री रियाद अल-मलिकी ने कहा है कि उनकी सरकार जल्दी इस्राइल के खिलाफ युद्ध अपराध का मामला अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीजे) में लाने की कोशिश करेगी।

शांतिवार्ता के फलस्तीनी वार्ताकारों ने कहा कि अगर इस्राइल बिना किसी पूर्वशर्त के वार्ता में शरीक नहीं होता तो वह वार्ता से हट जाएंगे। फलस्तीनी वार्ताकार दल के सदस्य इज्जत अल रिश्क ने कहा, 'अगर इस्राइली (संघर्षविराम वार्ता के लिए) नहीं आए तो हम अपने नेतृत्व से सलाह-मश्विरे के लिए (काहिरा) छोड़ देंगे।' रिश्क ने कहा, 'हमने सात दिन पहले ही अपनी मांग मिस्र के शिष्टमंडल को दे दी थी। हमें अब तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं मिला।'

उधर, इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू ने कहा कि अगर फलस्तीनियों ने रॉकेट दागना जारी रखा तो इस्राइल वार्ता की मेज पर नहीं जाएगा। इस्राइली वार्ताकार मिस्र से पहले ही रवाना हो चुके हैं।

इस बीच, गाजा पर इस्राइल के हवाई हमले का सिलसिला जारी रहा। इस्राइली जेट के हमलों में नौ और फलस्तीनी नागरिक मारे गए। फलस्तीनियों ने भी 100 से ज्यादा रॉकेट इस्राइल में दागे।

इस बीच पश्चिमी तट पर तनाव में इजाफा हो रहा है। वहां इस्राइली सैनिकों के साथ प्रदर्शनकारियों की झड़प हुई। उधर, दक्षिण पश्चिम तट में इस्राइली सैनिकों ने एक शरणार्थी शिविर में 11 साल के एक बच्चे को मार डाला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com