
हालांकि लिबरमैन ने कहा कि गाजा पर नया युद्ध छेड़ने का अभी उनका कोई इरादा नहीं है
येरूशलम:
इजरायल के रक्षा मंत्री एविगदोर लिबरमैन ने एक इंटरव्यू में कहा है कि गाजा पट्टी पर आतंकियों के खिलाफ अगला युद्ध निर्णायक और अंतिम होगा क्योंकि हम उन्होंने पूरी तरह तबाह कर देंगे. लिबरमैन ने एक फलस्तीनी अखबार से बात करते हुए यह बात कही.
हालांकि लिबरमैन ने साफ किया कि गाजा में नया युद्ध छेड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है. यह 2008 के बाद ये यहां चौथा हमला होगा. इजरायल के मंत्री ने फलस्तीन से हमास पर उसकी 'पागलपन भरी नीतियां' रोकने लिए दबाव बढ़ाने को कहा है.
येरूशलम स्थित समाचार पत्र अल कुद्स से बात करते हुए लिबरमैन ने कहा, 'रक्षा मंत्री होने के नाते मैं साफ करना चाहता हूं कि अपने पड़ोसी के खिलाफ गाजापट्टी, लेबनान या सीरिया पर नई जंग छेड़ने का हमारा कोई इरादा नहीं है लेकिन वे गाजा को इजरायल से अलग करना चाहते हैं. अगर उन्होंने इजरायल पर अगला युद्ध थोपा तो यह उकना अंतिम होगा. यह उनका अंतिम संघर्ष होगा क्योंकि हम उन्हें पूरी तरह तबाह करके रख देंगे.'
गौरतलब है कि लिबरमैन उस सरकार का हिस्सा हैं जिसे इजरायली इतिहास की सबसे दक्षिणपंथी सरकार माना जा रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन वाली सरकार के कई सदस्य खुले रूप से फलस्तीन का विरोध कर रहे हैं. सुरक्षा के पहलू के लिहाज से हाईलाइनर लिबरमैन का मानना है कि दोनों देशों के संघर्ष का समाधान जमीन की अदलाबदली में निहित है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हालांकि लिबरमैन ने साफ किया कि गाजा में नया युद्ध छेड़ने का उनका कोई इरादा नहीं है. यह 2008 के बाद ये यहां चौथा हमला होगा. इजरायल के मंत्री ने फलस्तीन से हमास पर उसकी 'पागलपन भरी नीतियां' रोकने लिए दबाव बढ़ाने को कहा है.
येरूशलम स्थित समाचार पत्र अल कुद्स से बात करते हुए लिबरमैन ने कहा, 'रक्षा मंत्री होने के नाते मैं साफ करना चाहता हूं कि अपने पड़ोसी के खिलाफ गाजापट्टी, लेबनान या सीरिया पर नई जंग छेड़ने का हमारा कोई इरादा नहीं है लेकिन वे गाजा को इजरायल से अलग करना चाहते हैं. अगर उन्होंने इजरायल पर अगला युद्ध थोपा तो यह उकना अंतिम होगा. यह उनका अंतिम संघर्ष होगा क्योंकि हम उन्हें पूरी तरह तबाह करके रख देंगे.'
गौरतलब है कि लिबरमैन उस सरकार का हिस्सा हैं जिसे इजरायली इतिहास की सबसे दक्षिणपंथी सरकार माना जा रहा है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की गठबंधन वाली सरकार के कई सदस्य खुले रूप से फलस्तीन का विरोध कर रहे हैं. सुरक्षा के पहलू के लिहाज से हाईलाइनर लिबरमैन का मानना है कि दोनों देशों के संघर्ष का समाधान जमीन की अदलाबदली में निहित है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इजरायल, रक्षा मंत्री, एविगदोर लिबरमैन, इंटरव्यू, गाजा पट्टी, तबाह, फलस्तीन, Israel, Destroy, Defence Minister, Avigdor Lieberman, Palestine, Interview, Gaza Strip