गाजा सिटी:
फिलस्तीन के तीन पत्रकारों की, उनकी कारों को निशाना बना कर किए गए इस्राइली हवाई हमले में मौत हो गई है। यह जानकारी गाजा के एक स्वास्थ्य अधिकारी और हमास द्वारा संचालित अल अक्सा टीवी के प्रमुख ने दी है। बताया जाता है कि इस्राइल ने यह कहते हुए तीनों पत्रकारों को निशाना बनाया कि उनका संबंध उग्रवादियों से था।
यह हमला मंगलवार को इस्राइल द्वारा गाजा के हमास शासन के खिलाफ चलाए गए अभियान के सातवें दिन हुआ है।
यहूदी देश और फिलस्तीनी उग्रवादी समूह के बीच हुए संघर्ष को कवर करते हुए कई पत्रकार बीते बरसों में मारे गए, लेकिन उन्हें इस्राइल ने लक्षित हमलों में नहीं मारा।
टीवी स्टेशन के प्रमुख मोहम्मद थौराया ने बताया कि मारे गए दो व्यक्ति अल-अक्सा टीवी में काम करने वाले कैमरामैन थे। अल- अक्सा टीवी हमास के बढ़ते मीडिया साम्राज्य का केंद्र है।
थौराया ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को गाजा सिटी में दोनों कैमरामैन प्रेस के स्टीकर वाली एक कार से जा रहे थे। यह लोग शहर के शिफा अस्पताल से अपना काम पूरा कर लौट रहे थे। स्टेशन के अनुसार, इस कार को एक मिसाइल से निशाना बनाया गया, जिससे कार में आग लग गई। थौराया ने कहा कि मोहम्मद अल कौमी और हुसाम सलाम के शव बुरी तरह जल चुके थे।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारी अशरफ अल किदरा ने बताया कि देर रात एक अन्य इस्राइली मिसाइल के हमले में अल कुद्स शैक्षणिक रेडियो के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह एक निजी रेडियो स्टेशन है।
अल किदरा ने कहा कि मोहम्मद अबु ईशा की कार पर मध्य गाजा के शहर दीर अल बालाह में मिसाइल हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस्राइली सेना के प्रवक्ता अविताल लीबोविच ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि तीनों हमास से जुड़े थे। उसने विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया।
यह हमला मंगलवार को इस्राइल द्वारा गाजा के हमास शासन के खिलाफ चलाए गए अभियान के सातवें दिन हुआ है।
यहूदी देश और फिलस्तीनी उग्रवादी समूह के बीच हुए संघर्ष को कवर करते हुए कई पत्रकार बीते बरसों में मारे गए, लेकिन उन्हें इस्राइल ने लक्षित हमलों में नहीं मारा।
टीवी स्टेशन के प्रमुख मोहम्मद थौराया ने बताया कि मारे गए दो व्यक्ति अल-अक्सा टीवी में काम करने वाले कैमरामैन थे। अल- अक्सा टीवी हमास के बढ़ते मीडिया साम्राज्य का केंद्र है।
थौराया ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को गाजा सिटी में दोनों कैमरामैन प्रेस के स्टीकर वाली एक कार से जा रहे थे। यह लोग शहर के शिफा अस्पताल से अपना काम पूरा कर लौट रहे थे। स्टेशन के अनुसार, इस कार को एक मिसाइल से निशाना बनाया गया, जिससे कार में आग लग गई। थौराया ने कहा कि मोहम्मद अल कौमी और हुसाम सलाम के शव बुरी तरह जल चुके थे।
गाजा के स्वास्थ्य अधिकारी अशरफ अल किदरा ने बताया कि देर रात एक अन्य इस्राइली मिसाइल के हमले में अल कुद्स शैक्षणिक रेडियो के एक कर्मचारी की मौत हो गई। यह एक निजी रेडियो स्टेशन है।
अल किदरा ने कहा कि मोहम्मद अबु ईशा की कार पर मध्य गाजा के शहर दीर अल बालाह में मिसाइल हमला किया गया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस्राइली सेना के प्रवक्ता अविताल लीबोविच ने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि तीनों हमास से जुड़े थे। उसने विस्तृत ब्यौरा नहीं दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं