वाशिंगटन:
इस्राइल के राष्ट्रपति सिमॉन परेज ने चेताया कि इराक में जारी हिंसा के बीच उन्हें नहीं लगता कि यह देश एकजुट रह पाएगा, बल्कि साम्प्रदायिक दृष्टि से इसके बंट जाने की आशंका है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर पहुंचे परेज ने ये बातें अपने अमेरिकी समकक्ष बराक ओबामा से व्हाइट हाउस में बातचीत के दौरान कही।
परेज ने कहा, यह बहुत अच्छा होता कि इराक एकजुट रह पाता, लेकिन यदि ऐसा होता है तो मुझे आश्चर्य होगा। इसके लिए वहां की सेना को कड़ा रुख अपनाना होगा, ताकि इराक के तीन पक्ष साथ हो सकें। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इराक की सेना ऐसा कर पाएगी और वहां के तीनों पक्ष इसके लिए सहमत होंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं