
- इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू को खराब भोजन के कारण आंतों की सूजन हुई है और वे घर पर इलाज कर रहे हैं.
- मई में कोलोनोस्कोपी, दिसंबर में प्रोस्टेट सर्जरी और मार्च में हर्निया सर्जरी के बाद भी वे समस्याओं से जूझ रहे.
- 2023 में उनको पेसमेकर लगाया गया था क्योंकि डॉक्टरों ने पाया था कि उनका दिल ठीक से काम नहीं कर रहा है.
इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू लगातार स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे हैं. अब उन्हें खराब भोजन के कारण आंतों की सूजन आ गई है, जिसका पता चलने के बाद वो घर पर रिकवर कर रहे हैं. उनके कार्यालय ने रविवार को यह घोषणा की. जेरूसलम के हादासाह-एइन केरेम मेडिकल के प्रोफेसर एलोन हर्शको ने रात भर उनकी जांच की. नेतन्याहू डिहाइड्रेशन के लिए नसों के जरिए तरल पदार्थ (intravenous fluids) के साथ उपचार प्राप्त कर रहे हैं. अभी उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. डॉक्टरों के सलाह के बाद नेतन्याहू अगले तीन दिनों तक घर पर ही आराम करेंगे और सरकारी काम देखेंगे.
मार्च में, नेतन्याहू को पूरी तरह बेहोश (फुल एनेस्थीसिया) करके हर्निया की सर्जरी कराई गई थी और बाद में फ्लू के कारण भी वो काम नहीं कर सके थे. इससे पहले 2023 में, डॉक्टरों ने पाया था कि नेतन्याहू का दिल लंबे समय से सही से काम नहीं कर रहा है. इसके बाद उनके दिल के पास पेसमेकर लगाया गया था. वह डिहाइड्रेशन की वजह से ही हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे और बाद में उनको पेसमेकर लगाया गया.
जनवरी 2023 में आखिरी बार नेतन्याहू की सार्वजनिक चिकित्सा रिपोर्ट जारी की गई थी. इसमें उन्हें "पूरी तरह से सामान्य स्वास्थ्य स्थिति" में बताया गया है. हालांकि, यह डॉक्यूमें कोई आधिकारिक सरकारी स्वास्थ्य रिपोर्ट नहीं थी, बल्कि उनकी निजी चिकित्सा टीम ने इसे तैयार किया था.
इजरायल में यह सरकारी प्रोटोकॉल है कि प्रधानमंत्रियों से हर साल अपने स्वास्थ्य की रिपोर्ट जारी करनी चाहिए. लेकिन नेतन्याहू ने 2016 और 2023 के बीच ऐसी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की, और इस वर्ष भी कोई रिपोर्ट जारी नहीं की गई है. हालांकि वे प्रोटोकॉल कानूनी रूप से बाध्यकारी नहीं हैं, और उन्हें अपने चिकित्सा इतिहास का खुलासा करने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: ‘जानवरों की तरह शिकार', गाजा में रोटी खोजते लोगों को कैसे गोली मार रहा इजरायल?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं