इजरायल के PM बेंजामिन नेतन्याहू को खराब भोजन के कारण आंतों की सूजन हुई है और वे घर पर इलाज कर रहे हैं. मई में कोलोनोस्कोपी, दिसंबर में प्रोस्टेट सर्जरी और मार्च में हर्निया सर्जरी के बाद भी वे समस्याओं से जूझ रहे. 2023 में उनको पेसमेकर लगाया गया था क्योंकि डॉक्टरों ने पाया था कि उनका दिल ठीक से काम नहीं कर रहा है.