इस्राइल ने गाजा से सेना को हटाने का ऐलान किया है। इससे पहले गाजा में इस्राइल और हमास ने संघर्षविराम की घोषणा की थी। इस्राइल के गाजा पट्टी से सेना को हटाने के ऐलान को बड़ा कदम माना जा रहा है।
मिस्र की तरफ से दोनों पक्षों के बीच सुलह कराने की कोशिश चल रही है। इस्राइल और फिलिस्तीनी प्रतिनिधिमंडल के बीच संघर्ष को रोकने के लिए आज काहिरा में बातचीत भी होनी है।
गौरतलब है कि गाजा के संघर्ष में 1800 से ज्यादा फिलिस्तीनी और 67 इस्राइली सैनिक मारे गए हैं। इसी का नतीजा है कि चार हफ्ते बाद दोनों पक्ष 72 घंटे के सीज़फायर के लिए तैयार हो गए हैं हालांकि पिछले हफ्ते भी 72 घंटे के सीजफायर की घोषणा हुई थी, लेकिन वह चंद घंटों में ही टूट गई थी। वहीं येरुशलम में सोमवार को दो अलग−अलग जगहों पर हमले हुए हैं, जिसे इस्राइल आतंकी हमला बता रहा है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं