
यरुशेलम:
इजरायली वायुसेना ने भूमध्यसागर से देश के वायु क्षेत्र में घुस आए एक अज्ञात ड्रोन को मार गिराया, जिस पर हथियार नहीं थे। एक सैन्य प्रवक्ता ने कहा, सुबह एक अज्ञात वायुयान इजरायली वायु क्षेत्र में नजर आया था। करीब 10 बजे वायुसेना ने उसे पकड़ लिया और ध्वस्त कर दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक उस इलाके की तलाशी ले रहे हैं, जहां ड्रोन गिराया गया, ताकि उसकी पहचान की जा सके। सेना के रेडियो ने कहा कि यान में विस्फोटक नहीं था।
एक अन्य सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लीबोविच ने बाद में संवाददाताओं से कहा, इजरायली वायु क्षेत्र में घुस आने से पहले यह ड्रोन गाजा पट्टी के पास भूमध्यसागर में देखा गया। वायुसेना ने उसका पीछा किया। उन्होंने इसे सफल अभियान बताया।
प्रवक्ता ने बताया कि सैनिक उस इलाके की तलाशी ले रहे हैं, जहां ड्रोन गिराया गया, ताकि उसकी पहचान की जा सके। सेना के रेडियो ने कहा कि यान में विस्फोटक नहीं था।
एक अन्य सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल लीबोविच ने बाद में संवाददाताओं से कहा, इजरायली वायु क्षेत्र में घुस आने से पहले यह ड्रोन गाजा पट्टी के पास भूमध्यसागर में देखा गया। वायुसेना ने उसका पीछा किया। उन्होंने इसे सफल अभियान बताया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं