विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2013

इस्रायल के प्रधानमंत्री ने दी ईरान पर हमले की चेतावनी

जेरूसलम: इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब आता जा रहा है जो विश्व समुदाय के लिए चिंता की बात है। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि उनका देश इस पर रोक लगाने के लिए तेहरान के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही कर सकता है, भले अमेरिका कुछ करे या न करे।

समाचार चैनल अल जजीरा के अनुसार, अमेरिकी समाचार चैनल 'सीबीएस न्यूज' ने रविवार को नेतन्याहू के हवाले से कहा, "वे खतरे की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभी इसे लांघा नहीं है।"

नेतन्याहू ने आगे कहा, "वे बम बनाने के बहुत करीब पहुंचते जा रहे हैं। तथा उन्हें बहुत स्पष्ट शब्दों में यह बताना होगा कि उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।"

नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने वाशिंगटन से भी कम समय दिया है तथा ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए तय समय पर एकतरफा कार्यवाही कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्रायल के प्रधानमंत्री, ईरान पर हमले की चेतावनी, Warning Of Attack, Israel Warns Iran