विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2013

संयुक्त युद्धाभ्यास के तहत छोड़ी गई भूमध्य सागर में मिसाइलें : इस्राइल

सीरिया टीवी ने दावा किया है कि उनके देश पर हमला शुरू हो गया है और उन पर दागी गई दो मिसाइलों से उनकी गैस पाइप लाइन उड़ गई हैं। सीरिया टीवी का दावा है कि ये मिसाइलें भूमध्य सागर की ओर से दागी गईं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: रूस ने मंगलवार को घोषणा की कि उनके पूर्व चेतावनी देने वाले सिस्टम ने तड़के ही भूमध्य सागर के केंद्रीय भाग से समुद्र के पूर्वी तट की ओर दागी गई दो बैलेस्टिक मिसाइलें देखी हैं। हालांकि, इस रिपोर्ट के बाद एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि किसी भी अमेरिकी विमान या जहाज से भूमध्य सागर में कोई मिसाइल नहीं दागी गईं।

वहीं, इस्राइल ने कहा कि अमेरिका के साथ जारी संयुक्त सैन्य अभ्यास के तहत मिसाइलों को दागा गया था। इस्राइल रक्षा विभाग का कहना है कि मिसाइल सिस्टम टेस्ट करने के लिए यह परीक्षण किया गया।

इस बीच, सीरिया टीवी ने भी दावा किया कि उनके देश पर हमला शुरू हो गया है और उन पर दागी गई दो मिसाइलों से उनकी गैस पाइपलाइन उड़ गई हैं। सीरिया टीवी का दावा है कि ये मिसाइलें भूमध्य सागर की ओर से दागी गईं।

उधर, रूसी रडारों ने भी मिसाइलों के देखे जाने की बात तो कही, लेकिन यह भी दावा किया कि उन्हें दमिश्क पर कोई हमला होता नहीं दिखा है।

रूसी समाचार एजेंसियों के अनुसार, रक्षा मंत्रालय द्वारा एक बयान में जानकारी दी गई कि ये मिसाइलें मॉस्को के समयानुसार प्रातःकाल 10:16 बजे (0616 जीएमटी) दागी गईं, और इन्हें दक्षिणी रूस के अरमाविर में तैनात पूर्व चेतावनी देने वाले सिस्टम के जरिये डिटेक्ट किया गया। बयान के अनुसार, रक्षामंत्री सर्गेई शोइगू ने इस मामले की पूरी जानकारी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को दे दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डेविड कैमरन, सीरिया पर हमला, बशर अल असद, रासायनिक हमला, दमिश्क, बराक ओबामा, Syria, Chemical Weapons, Chemical Attacks, Attack On Syria, Barack Obama, David Cameron
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com