बुखारेस्ट:
एक सौ चौदह यात्रियों को ले जा रहा इस्राइली विमान तकनीकी गड़बड़ी पैदा होने के बाद बुखारेस्ट में सुरक्षित ढंग उतरा। हवाई अड्डे के प्रवक्ता वालेनटिन लोडार्चे ने बताया कि कल रात तेल अवीव से आ रहे ईएल एआई उड़ान ने बुखारेस्ट के समीप तकनीकी गड़बड़ी का संकेत दिया। उसके तुरंत बाद आपात टीमें बुला ली गयी लेकिन उनके हस्तक्षेप की जरूरत नहीं पड़ी। खबरिया चैनलों के अनुसार विमान का ज्यादातर ईंधन खत्म हो गया था।
This Article is From Dec 22, 2011