विज्ञापन
21 days ago
नई दिल्ली:

Israel-Iran Conflict Day 5 Updates: ईरान और इजरायल के बीच जंग मंगलवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गई, दोनों पक्षों ने अपने हमले और तेज कर दिए. इजरायली हवाई हमलों में ईरान में कम से कम 224 लोग मारे गए हैं, जिनमें तेहरान के कुछ शीर्ष सैन्य कमांडर, परमाणु वैज्ञानिक और नागरिक शामिल हैं. वहीं इजरायली अधिकारियों ने कहा है कि उनके क्षेत्र पर ईरानी हमलों में महिलाओं और बच्चों सहित कम से कम 24 लोग मारे गए. इजरायल की सेना ने मंगलवार तड़के चेतावनी दी कि उसने ईरान से लॉन्च की गई नई मिसाइलों का पता लगाया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार की रात को ग्रुप ऑफ सेवन (G7) के शिखर सम्मेलन के खत्म होने से एक दिन पहले ही रवाना हो गए. उन्होंने इजरायल-ईरान संघर्ष में अमेरिका की अधिक भागीदारी का संकेत दिया है और तेहरान के लोगों को तुरंत तेहरान खाली करने की चेतावनी दी है. 

ईरान के परमाणु और सैन्य बुनियादी ढांचे को कमजोर करने के उद्देश्य से शुक्रवार को इजरायल के बड़े पैमाने पर हमलों के बाद मध्य पूर्व में स्थिति खराब हो गई. अब दोनों तरफ से एक-दूसरे पर जवाबी कार्रवाई हो रही है. ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर एक समझौते पर पहुंचने के लिए तेहरान और वाशिंगटन के बीच बातचीत चल रही थी लेकिन उसी के बीच इजरायल ने ईरान पर हमला शुरू कर दिया. इजरायली प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका मानना ​​​​है कि इजरायल के हमलों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम को काफी पीछे धकेल दिया है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मेरा अनुमान है कि हम उन्हें बहुत, बहुत लंबे समय के लिए वापस भेज रहे हैं."

Israel Iran Conflict Live Updates: 

Israel Iran Attacks Live: ईरान ने ड्रोन अटैक से इजरायल में 'रणनीतिक लक्ष्यों' को नष्ट किया: सैन्य अधिकारी

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार ईरान के सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने ड्रोन अटैक की मदद से इजरायल में 'रणनीतिक लक्ष्यों' को नष्ट कर दिया है.

Israel Iran Attacks Live: तेल अवीव के साथ-साथ येरुशलम में तेज धमाके

न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को तेल अवीव के साथ-साथ येरुशलम में भी तेज धमाके सुने गए हैं. ये विस्फोट तब हुए जब इजरायल के कई हिस्सों में हवाई हमले के सायरन बजाए गए और सेना ने आने वाली ईरानी मिसाइलों की चेतावनी दी थी. सेना ने एक बयान में कहा कि वायु सेना "खतरे को खत्म करने के लिए जहां आवश्यक हो वहां इंटरसेप्ट और हमला करने के लिए काम कर रही है." सेना ने कहा, :"कुछ समय पहले, ईरान से इजरायल राज्य की ओर लॉन्च की गई मिसाइलों की पहचान के बाद इजरायल भर में कई क्षेत्रों में सायरन बजा."

Israel Iran Attacks Live: इजरायली सेना ने ईरान के नए मिलिट्री चीफ ऑफ स्टाफ को भी मार गिराया

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इजरायली सेना ने मंगलवार को अली शादमानी की हत्या करने का दावा किया, जिनकी पहचान उसने ईरान के सशस्त्र बलों के नए चीफ ऑफ स्टाफ के रूप में की थी. इजरायली सेना ने शादमानी को ईरान का "सबसे सीनियर सैन्य कमांडर" बताया है. शादमानी को पिछले हफ्ते ही इजरायली बलों द्वारा घोलमाली रशीद की हत्या के बाद चीफ ऑफ स्टाफ की भूमिका के लिए नियुक्त किया गया था.

Israel Iran Attacks Live: G7 से पहले बाहर निकलने का इजरायल-ईरान युद्ध से 'कोई लेना-देना नहीं'- ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि G7 शिखर सम्मेलन से उनके जल्दी बाहर निकलने का इजरायल-ईरान युद्ध से 'कोई लेना-देना नहीं' है. न्यूज एजेंसी एएफपी ट्रंप का कहना है कि G7 शिखर सम्मेलन खत्म होने से एक दिन पहले निकलने के पीछे की जो वजह फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बताई है वो गलत है. ट्रंप ने कहा, "फ्रांस के पब्लिसिटी चाहने वाले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गलत कहा कि मैं इजरायल और ईरान के बीच "संघर्ष विराम" पर काम करने के लिए डी.सी. वापस जाने के लिए कनाडा में जी 7 शिखर सम्मेलन छोड़कर चला गया. गलत! उन्हें कोई अंदाजा नहीं है कि मैं अब वाशिंगटन क्यों जा रहा हूं, लेकिन निश्चित रूप से इसका संघर्ष विराम से कोई लेना-देना नहीं है. उससे भी बहुत बड़ा. चाहे जानबूझकर या नहीं, इमैनुएल हमेशा गलत ही होते हैं. बने रहें (स्टे ट्यून्ड)!"

Israel Iran Attacks Live: इजरायल ईरान जंग के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, तेहरान छोड़ने की अपील

मिडिल ईस्ट में जारी तनाव के बीच भारत ने ईरान की राजधानी तेहरान में रह रहे अपने नागरिकों को तेहरान से निकल जाने के लिए कहा है. तेहरान में रह रहे भारतीय नागरिकों और भारतीय मूल के लोगों से सुरक्षित जगह स्थानांतरित होने के लिए कहा गया है. साथ ही भारतीयों से दूतावास से संपर्क करने का आग्रह किया गया है.


तेहरान में भारतीय दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन भी स्थापित की है. यह रहे हेल्पलाइन नंबर- +989010144557; +989128109115; +989128109109

इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार, ईरान के पास कभी परमाणु हथियार नहीं हो सकता- G7 का संयुक्त बयान

G7 ने एक संयुक्त बयान जारी कर मिडिल ईस्ट में "शत्रुता कम करने" का आह्वान किया है. यह रहा पूरा बयान:

हम, G7 के नेता, मिडिल ईस्ट में शांति और स्थिरता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. इस संदर्भ में, हम पुष्टि करते हैं कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. हम इजराइल की सुरक्षा के लिए अपना समर्थन दोहराते हैं. हम नागरिकों की सुरक्षा के महत्व की भी पुष्टि करते हैं. ईरान क्षेत्रीय अस्थिरता और आतंक का प्रमुख स्रोत है. हम लगातार स्पष्ट रहे हैं कि ईरान के पास कभी भी परमाणु हथियार नहीं हो सकता. हम आग्रह करते हैं कि ईरानी संकट के समाधान से मिडिल ईस्ट में शत्रुता में व्यापक कमी आएगी, जिसमें गाजा में युद्धविराम भी शामिल है. हम अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा बाजारों पर पड़ने वाले प्रभाव के प्रति सतर्क रहेंगे और बाजार की स्थिरता की रक्षा के लिए समान विचारधारा वाले पार्टनर्स सहित आपस में कॉर्डिनेशन के लिए तैयार रहेंगे.

Israel Iran Attacks Live: ट्रंप ने ईरान-इजरायल युद्धविराम का ऑफर रखा- G7 में मैक्रॉन का दावा

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने दावा किया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजरायल और ईरान के बीच युद्धविराम की संभावना पर विचार कर रहे हैं. G7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा में मौजूद फ्रांसीसी नेता ने इजराइल को चेतावनी भी दी कि तेहरान में सत्ता परिवर्तन के लिए मजबूर करना एक "रणनीतिक गलती" होगी.

उन्होंने G7 शिखर सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा, "वास्तव में मिलने और आदान-प्रदान करने का एक ऑफर है. विशेष रूप से युद्धविराम करने और फिर व्यापक चर्चा शुरू करने के लिए एक ऑफर दिया गया था... हमें अब देखना होगा कि क्या पक्ष इसका पालन करेंगे."

ईरान नरसंहार के खतरनाक हथियार बना रहा- PM नेतन्‍याहू

इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्‍याहू ने ईरान से जंग के दौरान एक बार फिर बड़ा दावा किया है. पीएम नेतन्‍याहू का कहना है कि ईरान नरसंहार के खतरनाक हथियार बना रहा है. वो 20 हजार मिसाइलों का जखीरा तैयार कर रहा है. लेकिन हम ईरान के परमाणु हथियारों को खत्‍म करके ही रहेंगे.

Israel Iran Attacks Live: तेल की कीमतें 2% से अधिक बढ़ीं

ईरान-इजरायल तनाव बढ़ने का असर तेल की कीमतों पर दिखने लगा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने "सभी" से तेहरान को खाली करने का आग्रह किया, जिससे क्षेत्र में अशांति गहराने और तेल आपूर्ति में व्यवधान की संभावना बढ़ गई. इसके बाद मंगलवार को तेल की कीमतें 2% से अधिक बढ़ गईं.

Israel Iran Attacks Live: इजरायली सेना ने ईरान से दागी गई नई मिसाइलों को लेकर दी चेतावनी

ईरान की तरफ से एक बार फिर इजरायल की तरफ मिसाइलों से हमला किया गया है. न्यूज एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना ने ईरान से दागी गई नई मिसाइलों को लेकर दी चेतावनी दी है. इजरायली सेना ने कहा कि पूरे उत्तरी इजरायल में सायरन बज रहे हैं और निवासियों को बंकरों में जाने की सलाह दी गई है.

Israel Iran Attacks Live: अमेरिकी सेना मिडिल ईस्ट में 'रक्षात्मक मुद्रा' में बनी हुई है- व्हाइट हाउस

इजराइल और ईरान के बीच चौथे दिन भी भारी हमले जारी रहे. इस बीच व्हाइट हाउस ने सोमवार को कहा कि मिडिल ईस्ट में अमेरिकी सेना "रक्षात्मक मुद्रा" में बनी हुई है, और इसमें कोई बदलाव नहीं आया है. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता एलेक्स फ़िफ़र ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, "हम अमेरिकी हितों की रक्षा करेंगे."

Israel Iran Attacks Live: मिडिल ईस्ट के संकट के कारण ट्रंप ने G7 शिखर सम्मेलन को खत्म होने से एक दिन पहले ही छोड़ा- व्हाइट हाउस

व्हाइट हाउस ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इजराइल-ईरान युद्ध के कारण एक दिन पहले ही सोमवार रात ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन को छोड़ देंगे. ट्रंप ने तेहरान के निवासियों को भागने की भी चेतावनी दे दी है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मध्य पूर्व में जो चल रहा है, उसके कारण राष्ट्रपति ट्रंप आज रात राष्ट्राध्यक्षों के साथ रात्रिभोज के बाद रवाना होंगे."

Israel Iran Attacks Live: चीन ने इजराइल में अपने नागरिकों को 'जितनी जल्दी हो सके' वहां से चले जाने को कहा

चीन ने इजराइल में रहने वाले अपने नागरिकों को कहा है कि वे 'जितनी जल्दी हो सके' वहां से कहीं और चले जाएं.

सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए... ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ईरान को उस "सौदे" पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, जिस पर मैंने उन्हें हस्ताक्षर करने के लिए कहा था. यह कितनी शर्म की बात है और मानव जीवन की बर्बादी है. सीधे शब्दों में कहें तो, ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकता. मैंने इसे बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!

हाइफा पर एक और ड्रोन और मिसाइल हमला

तेल अवीव में हवाई हमले के सायरन सुनाई दे रहे हैं. इजरायली सेना ने कहा कि उसने ईरान से लॉन्च की गई मिसाइलों की पहचान कर ली है, जबकि तेहरान ने कहा है कि उसने तेल अवीव और हाइफा पर एक और ड्रोन और मिसाइल हमला किया है. आईडीएफ जनता से अनुरोध है कि वे होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का पालन करना जारी रखें.

इजरायल के पावर स्टेशन पर हमला

इजरायल के हाइफा स्थित बाजान समूह ने कहा कि ईरान के हमले में भाप और बिजली उत्पादन के लिए इस्तेमाल होने वाले एक पावर स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचने के बाद सभी रिफाइनरी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. 

ईरान और इजरायल के बीच बढ़ता जा रहा तनाव, ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों से किया हमला

इजरायल पर ईरानी मिसाइल से हमला शुरू

ईरानी सरकारी टीवी का दावा है कि इजरायल पर ईरानी मिसाइल हमलों की नई लहर शुरू हो गई है

ईरानी वायु रक्षा ने राजधानी तेहरान के दक्षिण में आसमान में इजरायली मिसाइल को मार गिराया

अमेरिकी दूतावास को बंद करने की मांग

इराकी शहर कर्बला में सैकड़ों लोग ईरान पर इजरायली हमलों की निंदा करने, अमेरिकी दूतावास को बंद करने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए.

तेहरान में रेड क्रिसेंट एम्बुलेंस पर इजरायली हमले में दो राहतकर्मी मारे गए- ईरानी मीडिया

ईरान सीजफायर चाहता है लेकिन इजरायल लड़ाई जारी रखेगा- नेतन्याहू 

ईरानी वायु सेना द्वारा मार गिराया गया चौथा F35 लड़ाकू विमान है- ईरानी मीडिया

दो ईरानी फाइटर जेट को इजरायल ने मार गिराया

तेहरान हवाई अड्डे पर IDF का हमला, UAV लॉन्च की तैयारी कर रहा था फाइटर जेट, दो फाइटर जेट को इजरायल ने मार गिराया.  

ईरान में ट्रक में जा रही लॉन्चर मिसाइल को इजरायल ने किया नष्ट

ईरान में सतह से हवा पर मार करने वाली लॉन्चर ट्रक में जा रही थी जिस पर आईडीएफ ने हमला करके नष्ट कर दिया.

ऐसा जवाब देंगे हमलावर को पछताना पड़ेगा- ईरानी राष्ट्रपति

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान का बयान कि ऐसा जवाब देंगे कि हमलावर को पछताना पड़ेगा. पूरी ताकत से दुश्मन को जवाब देंगे. उन्होंने ये भी कहा कि युद्ध का विस्तार नहीं करना चाहते.

इजरायल के हमलों का पूरी ताकत से जवाब देंगे- ईरानी राष्ट्रपति पेजेशकियान

हम दुश्मन के हमलों का पूरी ताकत से जवाब देंगे और हम उन हमलों का उसी स्तर पर जवाब देंगे, जिस स्तर पर वे हमारे खिलाफ किए गए थे. हम युद्ध का विस्तार नहीं करना चाहते हैं, लेकिन ईरान के खिलाफ किसी भी आक्रमण का ऐसा जवाब दिया जाएगा कि हमलावर को पछताना पड़ेगा- Quds न्यूज़ से ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियान

इजरायल ने अपने 12 और 14 चैनल के कर्मचारियों को तत्काल निकासी के लिए तैयार रहने को कहा

इजरायली चैनल 12 और 14 के अपने कर्मचारियों से तत्काल निकासी के लिए तैयार रहने को कहा है.

ईरान ने कुल 3 मिसाइलें दागी, कोई हताहत नहीं- टाइम्स ऑफ इजरायल

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक- ईरान ने कुल तीन मिसाइलें दागी हैं. इजरायल के एयर डिफेंस सिस्टम इसे नाकाम कर दिया. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. 

ईरान ने इजरायल पर फिर किया हमला

ईरान ने इजरायल पर करीब 15 मिसाइलें दागी

इजरायल का एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय

पूरे उत्तरी इजरायल में हमले को लेकर सायरन बज रहे हैं.

तेहरान में IRIB मुख्यालय पर इज़रायल के हमले के बाद आग लग गई.

मध्य ईरान पर इजरायल के हवाई हमले

इजरायल ने एक बार फिर मध्य ईरान पर हवाई हमले किए. इसमें ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम को बड़ा नुकसान पहुंचा है. इजरायल ने तेहरान पर एयर सुपीरियरिटी हासिल करने और पश्चिमी ईरान से लेकर राजधानी तक के आसमान पर नियंत्रण का दावा किया है.

ईरान ने इजरायल पर दागीं 400 बैलेस्टिक मिसाइलें

ईरान ने इजरायल पर अब तक लगभग 400 बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं हैं. ईरान के हमलों में इजरायल में 24 मौतों की पुष्टि हुई है. वहीं 592 लोग घायल हुए हैं, इनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है.

इजरायली हमले में ईरान के 230 लोगों की मौत

ईरान की तरफ से, नागरिकों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हवाई हमलों की लगातार चार रातों के बाद कम से कम 230 लोग मारे गए हैं, जिनमें से लगभग 90 प्रतिशत नागरिक बताए जा रहे हैं.

ईरान ने युद्ध विराम वार्ता को किया खारिज

बढ़ती हुई मौतों और तनाव कम करने की अपील के बावजूद, तेहरान ने युद्ध विराम वार्ता को खारिज कर दिया है, जबकि इजरायली हमले जारी हैं. कतर और ओमान के मध्यस्थों को कथित तौर पर ईरानी अधिकारियों ने बताया है कि सार्थक बातचीत तभी मानी जाएगी, जब ईरान इजरायल के पहले के हमलों का अपना पूरा सैन्य जवाब दे देगा.

कई ईरानी सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक की मौत!

इजरायल ने ईरान के महत्वपूर्ण सैन्य और परमाणु बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने में पर्याप्त सफलता का दावा किया है. इजरायली अधिकारियों का दावा है कि हाल के हमलों में कई उच्च पदस्थ ईरानी सैन्य कमांडर और परमाणु वैज्ञानिक मारे गए हैं. रात भर चले हमले में इजरायली सेना ने तेहरान में 80 से अधिक ठिकानों पर हमला किया, और अपने हमलों को परमाणु और सैन्य प्रतिष्ठानों से आगे बढ़ाते हुए महत्वपूर्ण तेल डिपो और सरकारी सुविधाओं को भी निशाना बनाया.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com