Israel Palestine Conflict: इज़रायल और हमास के बीच युद्ध (Israel Hamas War) का आज 12वां दिन है. गाज़ा पर अभी तक इज़रायल ने जमीनी हमला नहीं किया है, लेकिन एयर स्ट्राइक लगातार जारी है. इजरायल की तरफ से किए गए हमले में एक अस्पताल में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि उनकी सेना ने अस्पताल पर हमला नहीं किया है. उधर, इज़रायली सेना लेबनान में बैठे हिजबुल्लाह संगठन पर भी एयर स्ट्राइक कर रहा है. इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इज़रायल पहुंच गए हैं. इज़रायल के बिगड़ते हालात को देखते हुए भारत लगातार वहां से अपने नागरिकों को निकाल रहा है. केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने मंगलवार को कहा कि अब तक 1,000 से 1,200 भारतीयों को इजराइल से विशेष उड़ानों से भारत वापस लाया गया है.
गाजा के अस्पताल में भीषण हमले के बाद कूटनीतिक प्रयासों को लगा धक्का, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के इजरायल दौरे से निकलेगा समाधान?#IsraelPalestineWar @Ankit_Tyagi01 @umashankarsingh pic.twitter.com/5riccSY6lf
- NDTV India (@ndtvindia) October 18, 2023
गाजा के अस्पताल में हुए भीषण धमाके के बाद जॉर्डन के अम्मान में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और अरब नेताओं के बीच होने वाला शिखर सम्मेलन रद्द हो गया है. इससे इजराइल के खुद के बचाव के अधिकार' के लिए समर्थन जुटाने में लगे अमेरिका के राजनयिक प्रयासों पर असर पड़ा है.
#SawalIndiaKa | अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और इजरायल के PM के बीच द्विपक्षीय मुलाकात, नेतन्याहू बोले- अमेरिका ने अपना वादा निभाया@Ankit_Tyagi01 #IsraelPalestineWar #IsraelPalestineConflict pic.twitter.com/jrwygybtCo
- NDTV India (@ndtvindia) October 18, 2023
वाम दलों ने गाजा के एक अस्पताल पर हमले की बुधवार को निंदा की और कहा कि यह 'युद्ध अपराध' और 'नरसंहार' है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''मंगलवार देर रात गाजा के एक अस्पताल पर बमबारी में कम से कम 500 फलस्तीनियों की मौत हो गई। इसे युद्ध अपराध कहे जाने की जरूरत है। इस नरसंहार को रोका जाए.'' माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि दुनिया को इसे 'युद्ध अपराध' घोषित करने के साथ उचित कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को गाजा में एक अस्पताल पर हुये हमले की निंदा की। इस हमले में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. गाजा के हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने विस्फोट के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया, लेकिन इजरायल ने कहा कि फलस्तीन द्वारा दागे गये रॉकेट के निशाना चुकने के कारण विस्फोट हुआ.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इज़रायल पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि जो बाइडेन ने अपना वादा निभाया है. वहीं, बाइडेन ने कहा कि वह इज़रायल के साथ खड़े हैं, ये बताने के लिए यहां आए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि फिलिस्तीनी, हमास नहीं हैं. हमास ने 1300 लोगों का कत्लेआम किया, जिसमें 31 अमेरिकन भी शामिल थे.
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन इज़रायल पहुंच गए हैं. इस बीच तेल अवीव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं.
Deeply shocked at the tragic loss of lives at the Al Ahli Hospital in Gaza. Our heartfelt condolences to the families of the victims, and prayers for speedy recovery of those injured.
- Narendra Modi (@narendramodi) October 18, 2023
Civilian casualties in the ongoing conflict are a matter of serious and continuing concern....
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन इज़रायल पहुंच गए हैं. बाइडेन ने बेन गुरियन एयरपोर्ट पर लैंड किया. राष्ट्रपति बाइडेन का स्वागत इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एयरपोर्ट पर किया.
इज़रायली सेना का कहना है कि फिलिस्तीनी, जो दक्षिण गाज़ा पहुंच गए हैं, उन्हें मानवीय सहायता प्रदान की जाएगी. कुछ दिनों पहले इज़रायल ने चेतावनी दी थी कि उत्तरी गाज़ा में बसे लोग जल्द से जल्द दक्षिण की ओर चले जाएं, क्योंकि वह बड़े जमीनी हमले की तैयारी कर रहा है.
A failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization hit the Al Ahli hospital in Gaza City.
- Israel Defense Forces (@IDF) October 18, 2023
IAF footage from the area around the hospital before and after the failed rocket launch by the Islamic Jihad terrorist organization: pic.twitter.com/AvCAkQULAf
भारत में इज़रायल के राजदूत नाओर गिलोन ने कहा कि गाजा शहर के अल अहली अस्पताल में फिलिस्तीन के 'इस्लामिक जिहाद' ने रॉकेट दागे थे. वे हमारे बच्चों को निशाना बनाना चाह रहे थे, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को ही निशाना बना दिया. इस तकनीक की दुनिया में सबकुछ रिकॉर्ड में दर्ज है. हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि ये रॉकेट 'इस्लामिक जिहाद' का था.
#WATCH | Israel's envoy to India, Naor Gilon says, "Al Ahli Hospital was hit by a rocket of the Palestinian Islamic Jihad...They tried to hit our children, but on the way hit their own children...It's really a pity that many around the world are cooperating with them. In our... pic.twitter.com/WgHia0zWEt
- ANI (@ANI) October 18, 2023
गाजा शहर के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले के लिए कौन जिम्मेदार है? इज़रायल और हमास दोनों ही इस हमले के लिए एक-दूसरे को कसूरवार ठहरा रहे हैं. हमले के बाद से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है.
इज़रायली पीएम नेतन्याहू के बयान कि गाजा अस्पताल पर हमले के लिए 'इस्लामिक जिहाद' जिम्मेदार है, इस पर संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने कहा, "वह झूठे हैं. उनके डिजिटल प्रवक्ता ने ट्वीट किया कि इजरायल ने यह सोचकर अस्पताल पर हमला किया कि इसके आसपास हमास का बेस था. फिर उन्होंने वह ट्वीट हटा दिया. हमारे पास उस ट्वीट की एक प्रति है... अब उन्होंने फिलिस्तीनियों को दोषी ठहराने की कोशिश करने के लिए कहानी बदल दी. सेना के इजरायली प्रवक्ता ने एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि अस्पतालों को खाली करो... उनका इरादा खाली कराना है या अस्पतालों पर हमला करना...? वे उस अपराध के लिए जिम्मेदार हैं और वे इससे बचने के लिए कहानियां नहीं गढ़ सकते."
#WATCH | On Israeli PM Netanyahu's statement that Islamic Jihad is responsible for the Gaza hospital attack, Palestinian Ambassador to the UN, Riyad Mansour says "He is a liar. His digital spokesperson tweeted that Israel did the hit thinking that there was a base for Hamas... pic.twitter.com/Tqs19lc2VD
- ANI (@ANI) October 18, 2023
गाज़ा के अस्पताल पर हुए हमले में लगभग 500 लोगों के मारे जाने से इज़रायल पर कई सवाल उठ रहा है. इस हमले ने "इजरायल के अपनी रक्षा के अधिकार" के लिए समर्थन जुटाने में अमेरिका के नेतृत्व वाले राजनयिक प्रयासों को पटरी से उतार दिया है. जॉर्डन के अम्मान में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य नेताओं के बीच शिखर बैठक रद्द कर दी गई है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने इज़राइल और हिजबुल्लाह के बीच रॉकेट और मिसाइल हमलों के बीच सुरक्षा स्थिति का हवाला देते हुए लेबनान की "यात्रा न करने" का अलर्ट जारी किया है. विदेश विभाग ने लेबनान में अप्रत्याशित सुरक्षा स्थिति के कारण बेरूत में अमेरिकी दूतावास से अमेरिकी सरकारी कर्मियों और कुछ गैर-आपातकालीन कर्मियों के परिवार के सदस्यों को वहां से निकलने की अनुमति दे दी है.
हमास से जारी संघर्ष के बीच इज़राइल पीएमओ के प्रवक्ता इलोन लेवी ने कहा कि इज़राइल अंतरराष्ट्रीय एकजुटता के लिए बहुत आभारी है जो हमें मिल रही हैं, जिसमें भारत के लोग भी शामिल हैं. इजराइल किस दौर से गुजर रहा है, दुनिया समझ रही है कि हमास आईएसआईएस ही है.
#WATCH | Tel Aviv, Israel: On Israel-Hamas conflict, Israel PMO Spokesperson Eylon Levy, says "Israel is very grateful for all the international solidarity that we've been receiving, including from the people of India, who have identified and expressed solidarity with what Israel... pic.twitter.com/eSaW8gmmcE
- ANI (@ANI) October 17, 2023
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी इस सप्ताह इज़राइल का दौरा करने की तैयारी में हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि, स्काई न्यूज ने मंगलवार को सूत्रों का हवाला दिए बिना यह रिपोर्ट दी है.
सात अक्टूबर को हमास आतंकवादियों द्वारा दक्षिणी इज़रायल पर हमला करने के बाद से इज़रायल गाजा में बमबारी कर रहा है. इस युद्ध में दोनों पक्षों के हजारों लोग मारे गए हैं. गाजा पट्टी पर इजरायली हवाई हमलों में अब तक लगभग 3000 लोग मारे जा चुके हैं.
संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार प्रमुख वोल्कर तुर्क ने गाजा पट्टी के एक अस्पताल पर हुआ घातक हमले की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे "पूरी तरह अस्वीकार्य" बताया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि अपराधियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए. वोल्कर तुर्क ने एक बयान में कहा, "मेरे पास अपनी बात कहने के लिए शब्द नहीं हैं."
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी दी है कि इजरायल की तरफ से किए गए हमले में एक अस्पताल में कम से कम 500 लोगों की मौत हो गई. गाजा की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जिस अस्पताल पर ये हमले हुए हैं वहां पर सैकड़ों बीमार और घायल लोग थे.