विज्ञापन

हमास के ठिकानों पर इजरायली सेना के हमले जारी, ईंधन की कमी से जरूरी सेवाएं ठप, 24 मरीजों की मौत

???? ?? ??????? ?? ??????? ???? ?? ???? ????, ???? ?? ??? ?? ????? ?????? ??, 24 ?????? ?? ???
गाजा सिटी:

Israel-Hamas War News Updates: इजरायली सेना गाजा पट्टी में लगातार हमास के ठिकानों पर हमले कर रही है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्‍याहू का कहना है कि हमास के अस्तित्‍व वाले किसी भी स्‍थान को छोड़ा नहीं जाएगा. इजरायल की सेना ने जब से जमीनी हमले शुरू किये हैं, तब से हमास के कई ठिकानों को बर्बाद किया जा चुका है. कई अस्‍पतालों के नीचे हमास के ठिकानों का भी दावा किया जा रहा है.

  1. गाजा पट्टी में अल शिफा अस्पताल, हमास और इजरायली सेना के बीच का नया युद्ध क्षेत्र बन गया है. इजरायली सैनिक हमास को नष्ट करने के लिए गाजा की सुरंगों तक घुसना जारी रखे हुए है.

  2. फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गाजा के सबसे बड़े अस्पताल में ऑक्सीजन, ईंधन और अन्य बुनियादी आपूर्ति खत्म हो गई है. इसका परिणाम यह हुआ है कि तीन नवजात शिशुओं और 24 अन्य मरीजों की मौत हो गई है.

  3. मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-कुद्रा ने कहा, "पिछले 48 घंटों में विभिन्न विभागों में चौबीस मरीजों की मौत हो गई है, क्योंकि बिजली कटौती के कारण महत्वपूर्ण चिकित्सा उपकरणों ने काम करना बंद कर दिया है."

  4. इजरायली सैनिकों ने आज तीसरे दिन अस्पताल में तलाशी ली, उनका दावा है कि इसका इस्तेमाल हमास द्वारा कमांड सेंटर के रूप में किया जा रहा है. इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने हमास की सुरंगों के वीडियो जारी किए हैं. इनके बारे में इजरायल का दावा है कि वे अस्पताल परिसर में पाए गए. आईडीएफ ने अल शिफा में एक बंधक का शव मिलने का भी दावा किया है.

  5. इजरायल द्वारा 'ब्लैकआउट' को खत्‍म करने के लिए सीमित डिलीवरी की अनुमति देने के अमेरिकी अनुरोध पर सहमति व्यक्त करने के बाद ईंधन की पहली खेप मिस्र से गाजा में प्रवेश की, जिसने दो दिनों के लिए सहायता काफिले रोक दिए हैं.

  6. उत्तरी गाजा पर हमले के बाद, इजरायल ने एक ताजा चेतावनी जारी की है, जिसमें दक्षिण से नागरिकों के स्थानांतरित होने और गोलीबारी से बचने के लिए कहा गया है.

  7. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के सहयोगी मार्क रेगेव ने कहा, "हम लोगों से स्थानांतरित होने के लिए कह रहे हैं. मुझे पता है कि उनमें से कई के लिए यह आसान नहीं है, लेकिन हम नागरिकों को गोलीबारी में फंसते नहीं देखना चाहते."

  8. इजरायल रक्षाबलों के प्रवक्ता डेनियल हगारी ने कहा कि जहां भी हमास मौजूद है, वहां सेना आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा, "हम अपने ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. सेना का अभियान गाजा पट्टी के दक्षिण सहित, जहां भी हमास मौजूद है, वहां होगा."

  9. 7 अक्टूबर को इजरायल में हुए हमले के बाद इजरायल ने गाजा पट्टी पर नियंत्रण करने वाले हमास समूह को नष्ट करने की कसम खाई थी, जिसमें उसके लड़ाकों ने 1,200 लोगों को मार डाला था और 240 बंधकों को अपने घेरे में खींच लिया था.

  10. इजरायल ने जवाबी हमले में गाजा शहर के अधिकांश हिस्से पर बमबारी कर उसे मलबे में तब्दील कर दिया है. सेना को पूरे उत्तरी आधे हिस्से को ख़त्म करने का आदेश दिया है, और पट्टी के 2.3 मिलियन फ़िलिस्तीनियों में से लगभग दो-तिहाई बेघर हो गए हैं. 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com