विज्ञापन

इजरायल ने हॉस्पिटल पर बम गिरा इस हमास नेता को मारा, गाजा में मौत का आंकड़ा 50 हजार पार- 10 प्वाइंट

इजरायल ने सीजफायर का पहला चरण खत्म होने के साथ गाजा पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इजराइल ने गाजा में नासिर हॉस्पिटल पर बमबारी की है, जिसमें हमास नेता इस्माइल बरहौम सहित कम से कम दो लोग मारे गए हैं. गाजा की हेल्थ मिनिस्ट्री के अनुसार 7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले से शुरू इस युद्ध की वजह से गाजा में मरने वालों की संख्या 50000 के पार हो गयी है.

इजरायल ने हॉस्पिटल पर बम गिरा इस हमास नेता को मारा, गाजा में मौत का आंकड़ा 50 हजार पार- 10 प्वाइंट
इजराइल ने गाजा में नासिर हॉस्पिटल पर बमबारी की है

इजरायल-गाजा युद्ध पर 10 अपडेट

  1. इजरायल ने जेट फ्लाइट से गाजा के नासिर हॉस्पिटल के आपातकालीन विभाग पर हमला किया. इसमें हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के अधिकारी, इस्माइल बरहौम की मौत हो गई, जिसका वहां इलाज चल रहा था.
  2. सीजफायर टूटने के साथ अपने हवाई हमलों को फिर से शुरू करने के बाद से इजरायल ने हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो के चार सदस्यों को मार डाला है.
  3. इजरायल की सेना ने रविवार, 23 मार्च को गाजा पट्टी में जमीनी कार्रवाई और तेज कर दी. एक हफ्ते पहले सीजफायर टूटने के साथ फिलिस्तीनी क्षेत्र पर एक नए हमले में मिस्र से लगे राफा शहर के एक हिस्से को लगभग घेर लिया है.
  4. एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि उसके सैनिकों ने रविवार को रफा में ताल अल-सुल्तान को घेर लिया. इसका उद्देश्य वहां "आतंकवादी बुनियादी ढांचे को नष्ट करना और आतंकवादियों को खत्म करना" बताया गया.
  5. इससे पहले रविवार को इजराइल ने इलाके के निवासियों को इलाका खाली करने की चेतावनी दी थी.
  6. हमास के कंट्रोल वाले गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 7 अक्टूबर, 2023 को इजरायल पर हमास के हमले से शुरू हुए युद्ध में क्षेत्र में कम से कम 50,021 लोग मारे गए हैं. वहीं गाजा की नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने अपने रिकॉर्ड का हवाला देते हुए अलग से कहा कि मरने वालों की संख्या 50,000 से अधिक हो गई है.
  7. अगर इजरायल की बात करें तो उसके आंकड़ों के अनुसार हमास के हमले में 1,218 इजरायली लोगों की मौत हुई, जिनमें अधिकतर नागरिक हैं.
  8. यूरोपीय संघ की विदेश नीति प्रमुख काजा कैलास "सीजफायर और बंधकों की रिहाई पर समझौते को फिर से लागू करने पर दबाव डालने के लिए सोमवार को इजरायल और कब्जे वाले वेस्ट बैंक में होंगी.
  9. पोप फ्रांसिस ने इजरायली हमलों को तत्काल समाप्त करने और बंधकों की रिहाई के लिए बातचीत फिर से शुरू करने और "निश्चित युद्धविराम" सुनिश्चित करने का आह्वान किया है.
  10. गाजा पर ताबड़तोड़ हमले के साथ इजरायल ने लेबनान पर भी हवाई हमलों की बौछार कर दी है. इजरायल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने दक्षिणी लेबनान के ऐता अल-शाब क्षेत्र में हिजबुल्लाह के एक सदस्य पर हमला किया और उसे मार गिराया.
     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: