आईडीएफ के अनुसार, आने वाले हफ्ते में सेना में हजारों रिजर्व सैनिकों दिखाई देने लगेंगे. (फाइल)
इजरायल और हमास के बीच करीब डेढ़ साल से जारी युद्ध अब और तेज होने जा रहा है. इजरायल ने गाजा में युद्ध को बढ़ाने का ऐलान कर दिया है. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हजारों रिजर्व सैनिकों को बुला लिया है. इजरायल के सेना प्रमुख ने यह जानकारी दी है. इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने कहा कि वह हजारों रिजर्व सैनिकों को बुला रहा है, क्योंकि सेना गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ अपने हमले का विस्तार करने के लिए तैयार है.
#BREAKING Israel army confirms 'tens of thousands' of reservists called up for Gaza war expansion pic.twitter.com/Nnwc7hmOEV
— AFP News Agency (@AFP) May 4, 2025
सेना में नजर आएंगे हजारों रिजर्व सैनिक: आईडीएफ
आईडीएफ के अनुसार, आने वाले हफ्ते में सेना में हजारों रिजर्व सैनिकों दिखाई देने लगेंगे. युद्ध के दौरान रिजर्व सैनिकों को कई बार पहले भी बुलाया जा चुका है.
एक दिन पहले ही इजरायल की सेना ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गाजा में अपने चरणबद्ध हमले के बारे में जानकारी दी.
गाजा में फिलहाल आईडीएफ की तीन डिवीजन
गाजा में फिलहाल आईडीएफ की तीन डिवीजन काम कर रही हैं. सेना ने कहा है कि इस हमले का उद्देश्य हमास को बंधक समझौते के लिए मजबूर करना है, न कि आतंकवादी समूह को नष्ट करना.
इज़राइली अधिकारियों ने बार-बार चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही बंधकों को लेकर कोई समझौता नहीं हुआ तो सेना हमास को हराने के उद्देश्य से बड़ा हमला करेगी. इस हमले में आईडीएफ गाजा पट्टी के नए इलाकों में पहुंचेगी.
धीरे-धीरे हमास पर बढ़ेगा दबाव: आईडीएफ
सेना ने कहा कि हमास पर दबाव धीरे-धीरे बढ़ेगा. साथ ही कहा कि रिजर्व सैनिकों को बुलाना योजना का हिस्सा है, क्योंकि आतंकवादी समूह किसी समझौते पर सहमत होने से इनकार कर रहा है.
हमले के दौरान रिजर्व सैनिकों को गाजा की जगह पर अन्य मोर्चों लेबनान, सीरिया और वेस्ट बैंक में भेजा जा सकता है और सेना के स्थायी सैनिकों को गाजा पट्टी में तैनात किया जा सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं