विज्ञापन
This Article is From Sep 14, 2014

इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटिश बंधक का सिर कलम किए जाने का वीडियो जारी किया

इस्लामिक स्टेट ने ब्रिटिश बंधक का सिर कलम किए जाने का वीडियो जारी किया
सिर कलम किए जाने से पहले नकाबपोश आतंकी के कब्जे में डेविड हेनिस (चित्र : एपी)
वाशिंगटन:

जिहादी समूह इस्लामिक स्टेट ने एक ब्रिटिश सहायता कर्मी डेविड हेन्स का सिर कलम करने का दावा किया है। दो अमेरिकी पत्रकारों की हत्या के बाद हालिया सप्ताहों में इस तरह की हत्या का यह तीसरा मामला है।

इस्लामिस्ट समूह ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया, जो एक निजी आतंकवाद निगरानी समूह एसआईटीई की वेबसाइट पर उपलब्ध है। वीडियो में कथित तौर पर एक नकाबपोश चरमपंथी को सिर कलम करते हुए दिखाया गया है।

दो मिनट 27 सेकंड के इस वीडियो का शीषर्क 'ए मैसेज टू अलाइज ऑफ अमेरिका' (अमेरिका के सभी साथियों के लिए संदेश) है। इसमें ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन पर अमेरिकी सेना का साथ देने का आरोप लगाया गया है, जो कि अपने अभियान को जिहादियों के साथ 'युद्ध' कहता है और उसने इराक में उनके खिलाफ हवाई हमले भी शुरू किए हैं।

वीडियो में हत्या करने वाले ने कहा, इस्लामिक स्टेट के खिलाफ आप स्वेच्छा से अमेरिका का साथ दे रहे हैं, जैसा कि आपके पूर्ववर्ती टोनी ब्लेयर ने किया था। इन्होंने भी उन अन्य ब्रिटिश प्रधानमंत्रियों का अनुसरण किया, जो अमेरिका को इनकार करने का साहस नहीं जुटा सके। जारी किए गए वीडियो में दिख रहा व्यक्ति संभवत: वही है, जो पहले के वीडियो में भी नजर आया है।

उसने ब्रिटेन को चेतावनी दी कि यह गठबंधन उनके 'विनाश को गति देगा' और ब्रिटिश लोगों को ऐसे ही खूनी युद्ध में धकेलेगा, जिसमें उनकी पराजय होगी। वीडियो में उसने अन्य ब्रिटिश नागरिक की भी हत्या करने की धमकी दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, ब्रिटिश बंधक की हत्या, सिर कलम, डेविड हेनिस, अमेरिकी पत्रकार का सिर काटा, ब्रिटेन, अमेरिका, इराक संकट, British Hostage Beheaded, Islamic State, ISIS, ISIS In Iraq, David Haines, US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com