विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2015

ISIS ने बनाई अपनी मुद्रा 'इस्लामिक दीनार', एक दिनार की कीमत 139 डॉलर!

ISIS ने बनाई अपनी मुद्रा 'इस्लामिक दीनार', एक दिनार की कीमत 139 डॉलर!
लंदन: आतंकवादी संगठन, इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने सोशल मीडिया पर कई स्वर्ण मुद्राओं की तस्वीरें डाली हैं और उन्हें अपनी मुद्रा बताया है। लंदन के अखबार टेलीग्राफ की बुधवार की एक रपट के मुताबिक, मुद्राओं पर आईएस अंकित है।

आतंकवादी संगठन ने कहा है कि एक स्वर्ण मुद्रा का मूल्य 139 डॉलर के बराबर है। रपट में कहा गया है कि आतंकी संगठन ने अपनी मुद्रा ढलवाने का काम शुरू कर दिया है। गत वर्ष नवंबर में समूह ने कहा था कि वह अपना अलग सिक्का चलाएगा।

यह सिक्का मूल दीनार सिक्के पर आधारित है, जिसका उपयोग 634 ईस्वी पूर्व उस्मान के खलीफा के दिनों में होता था।

आतंकी संगठन ने सात सिक्के चलाने की घोषणा की थी, जिसमें उसने कहा था कि दो सिक्के सोने के, तीन चांदी के और दो तांबे के होंगे। सोने के सिक्के पर गेहूं की सात बालियां और विश्व का मानचित्र भी अंकित किया जाना था।

इससे पहले आतंकी संगठन के समर्थकों ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर संभावित सिक्कों की कई तस्वीरें साझा की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकवादी, इस्लामिक स्टेट, आईएस, सोशल मीडिया, मुद्रा, Islamic State, Islamic Dinar, Coins, Socian Media