विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2015

IS की आलोचना वाला मैसेज भेजने वाली युवती को मौत के घाट उतारा

IS की आलोचना वाला मैसेज भेजने वाली युवती को मौत के घाट उतारा
फाइल फोटो
दमिश्क: पूर्वी सीरिया में एक महिला ने व्हाट्सऐप पर बातचीत के दौरान आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) की आलोचना की। इसके बाद उसे मौत के घाट उतार दिया गया।

आईएस लड़ाकों का कहना है कि खशम शहर में 22 वर्षीय महिला ने व्हाट्सऐप के जरिए अपने भाई के मोबाइल पर संदेश भेजा था। इस बारे में पता चलने पर महिला को मौत के घाट उतार दिया गया।

महिला का भाई आर्मी विद्रोही समूह का एक सदस्य है। रियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि आईएस ने महिला को दो महीने पहले गिरफ्तार कर लिया था।

ब्रिटेन स्थित संस्था के अनुसार, आईएस अपने स्वयंभू खिलाफत के खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए पिछले 14 महीनों में कम से कम 95 महिलाओं का कत्ल कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com