
इस्लामिक स्टेट के लिए प्रतीकात्मक चित्र
मेलबर्न:
इस्लामिक स्टेट से प्रेरित हमले की साजिश के तहत पुलिस अधिकारी को कुचलने और उसका सिर कलम करने की योजना बनाने वाले एक किशोर को अदालत ने 10 साल कैद की सजा सुनाई है. उसकी योजना इस हमले को ‘ऑस्ट्रेलियन वेटरन्स डे’ समारोह के दौरान अंजाम देने की थी.
विक्टोरिया राज्य के सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी हमले की साजिश रचने के एक आरोप में सेवडेट बेसिम (19) को जून में दोषी करार दिया था. इसके बाद उसे आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती थी.
लेकिन आज अदालत ने उसे आजीवन कारावास के बजाय 10 साल कैद की सजा सुनाई. इस सजा में साढ़े सात साल के बाद पैरोल की संभावना है.
अभियोजकों ने कहा कि बेसिम की योजना पिछले साल मेलबर्न में या पड़ोसी शहर दांडेनोंग में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की थी. पुलिस ने कहा कि बेसिम चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित था और उसने इस्लामिक स्टेट के प्रति समर्थन जाहिर किया था.
पिछले साल ब्रिटेन की एक अदालत ने उत्तरपश्चिमी इंग्लैंड के ब्लैकबर्न के एक 15 वर्षीय लड़के को आतंकी साजिश में शामिल होने के चलते सजा सुनाई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
विक्टोरिया राज्य के सुप्रीम कोर्ट ने आतंकी हमले की साजिश रचने के एक आरोप में सेवडेट बेसिम (19) को जून में दोषी करार दिया था. इसके बाद उसे आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती थी.
लेकिन आज अदालत ने उसे आजीवन कारावास के बजाय 10 साल कैद की सजा सुनाई. इस सजा में साढ़े सात साल के बाद पैरोल की संभावना है.
अभियोजकों ने कहा कि बेसिम की योजना पिछले साल मेलबर्न में या पड़ोसी शहर दांडेनोंग में पुलिसकर्मियों को निशाना बनाने की थी. पुलिस ने कहा कि बेसिम चरमपंथी विचारधारा से प्रेरित था और उसने इस्लामिक स्टेट के प्रति समर्थन जाहिर किया था.
पिछले साल ब्रिटेन की एक अदालत ने उत्तरपश्चिमी इंग्लैंड के ब्लैकबर्न के एक 15 वर्षीय लड़के को आतंकी साजिश में शामिल होने के चलते सजा सुनाई थी.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं