इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में सोमवार को एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से चार ग्रेनेड जब्त किए गए। समाचार चैनल 'जियो टीवी' के मुताबिक आतंकवादी की पहचान क्वोरी इनायत के रूप में की गई है। वह राजधानी में कई आतंकवादियों गतिविधियों में शामिल रह चुका है।