विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2012

इस्लामाबाद : जुड़वां शिशुओं को चूहों ने काटा

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के रावलपिंडी शहर के अस्पताल में नवजात जुड़वां शिशुओं को चूहों ने काटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

टीवी चैनल 'जिओ न्यूज' की मंगलवार की रपट के अनुसार सोमवार को होली फैमिली अस्पताल के स्त्री रोग वार्ड में चूहों ने शिशुओं को घायल कर दिया। शिशुओं का जन्म एक दिन पहले ही हुआ था। चूहों ने शिशुओं के होंठ, गाल, नाक एवं अंगुलियों को कुतरा था।

अस्पताल के अधीक्षक फैजुल हसन ने घटना की पुष्टि की और कहा कि शिशुओं को इलाज के बाद नर्सरी में भेज दिया गया है और उनकी हालत ठीक है। यद्यपि मीडिया रपट के अनुसार इसमें से एक शिशु की मौत हो गई है।

मीडिया की रपट के अनुसार रहीला नाम की महिला ने रविवार को अस्पताल में जुड़वां शिशुओं को जन्म दिया। शिशुओं को नर्सरी में रखा गया था जहां पर सोमवार तड़के दो बजे चूहों ने इन पर हमला कर दिया जिससे एक की मौत हो गई।

शिशुओं के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan Hospital, Mouse Bites Infants, पाकिस्तान का अस्पताल, चूहों ने शिशुओं को काटा