इस्लामाबाद:
कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद पाकिस्तान की राजधानी में आज हाईअलर्ट जारी कर दिया गया और कूटनीतिक इलाकों में, खास कर अमेरिकी दूतावास के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पाकिस्तानी अधिकारियों ने बताया कि पेशावर, लाहौर और कराची में अमेरिकी वाणिज्य दूतावासों के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा प्रबंधों के तहत कल अमेरिकी स्कूल भी बंद रहेंगे। गृह मंत्री रहमान मलिक की अध्यक्षता में शीर्ष पुलिस, सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों की एक बैठक हुई जिसमें सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक के बाद इस्लामाबाद में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि चारों प्रांतों में सभी महत्वपूर्ण इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और प्रशासन को सतर्क रहने का आदेश दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जैसे ही लादेन के मारे जाने की घोषणा की, वैसे ही सुरक्षा के विशेष प्रबंध शुरू कर दिए गए। पाकिस्तान की राजधानी के समीप अबोटाबाद में अमेरिकी विशेष बलों ने आज तड़के लादेन को मार गिराया।