विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2015

आईएस ने कहा कि हवाई हमले में मारी गई अमेरिकी बंधक

आईएस ने कहा कि हवाई हमले में मारी गई अमेरिकी बंधक
फाइल फोटों
बेरूत:

इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों ने दावा किया है कि उसके द्वारा बंधक बनाई गई अमेरिकी महिला की उत्तरी सीरिया में जॉर्डन द्वारा किए गए हवाई हमले में मौत हो गई है। उधर जॉर्डन की सरकार ने इस बयान को खारिज करते हुए इसे 'आपराधिक प्रचार' करार दिया, जबकि अमेरिका ने कहा है कि उसे रिपोर्ट की पुष्टि के लिए कोई सूबत नहीं मिले हैं।

महिला की पहचान अमेरिकी नागरिक कायला ज्यां मुलर के तौर पर हुई है और वह सीरिया में सहायता कार्य करने के लिए गई थी। हालांकि उग्रवादियों के दावे का स्वत्रंत सत्यापन नहीं हो पाया है। उग्रवादियों द्वारा आमतौर पर इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट पर बयान देखा गया है और इसे इस्लामिक स्टेट से जुड़े ट्वीटर उपयोगकर्ताओं ने भी साझा किया है।

इस बीच वॉशिंगटन से मिली खबर के मुताबिक 26 वर्षीय मुलर के माता पिता ने कहा कि वे उसके जीवित रहने को लेकर आशावान है। एनबीसी न्यूज ने एक बयान के हवाले से कहा है कि उसके माता पिता ने बंधक बनाने वालों से अपील की है कि वे उनकी बेटी की सुरक्षित रिहाई के लिए उनसे संपर्क करें।

मुलर, एरिजोना के प्रेस्कॉट की रहने वाली हैं और आईएस द्वारा बंधक बनाई गईं अमेरिकी की अकेली ज्ञात बंधक हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इस्लामिक स्टेट, अमेरिकी महिला, जॉर्डन, आईएस, Islamic State, America Women, सीरिया, Syria, IS, ISIS