वॉशिंगटन:
मीडिया में आज आई खबरों के मुताबिक, सीरिया में अमेरिका की ओर से किए गए एक हमले में आईएसआईएस का दूसरा सबसे बड़ा नेतृत्वकर्ता मारा गया है।
दि डेली बीस्ट और एनबीसी न्यूज ने अज्ञात रक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा कि अब्द अर-रहमान मुस्तफा अल-कादुली इस महीने मारा गया।
खबरों में यह भी कहा गया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर अगले संवाददाता सम्मेलन में मुस्तफा अल-कादुली के मारे जाने की पुष्टि कर सकते हैं।
दि डेली बीस्ट और एनबीसी न्यूज ने अज्ञात रक्षा अधिकारियों के हवाले से कहा कि अब्द अर-रहमान मुस्तफा अल-कादुली इस महीने मारा गया।
खबरों में यह भी कहा गया कि अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर अगले संवाददाता सम्मेलन में मुस्तफा अल-कादुली के मारे जाने की पुष्टि कर सकते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरिया, अमेरिका, आईएसआईएस, अब्द अर-रहमान मुस्तफा अल-कादुली, एश्टन कार्टर, ISIS, ISIS Second In Command, Abd Ar-Rahman Mustafa Al-Qaduli, USA, Ashton Carter