इस्लामिक स्टेट के प्रमुख अबू बकर अल-बगदादी का फाइल फोटो...
वॉशिंगटन:
अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने शनिवार को कहा कि 'इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बकर अल-बगदादी अभी जिंदा है'. इससे पहले दावा किया गया था कि सीरिया में रूसी हवाई हमले में बगदादी मारा गया.
मैटिस ने कहा, 'मेरा मानना है कि बगदादी जिंदा है... और मैं तभी मानूंगा कि उसकी मौत हो गई है, जब हमें पता चलेगा कि हमने उसे मार दिया है'. उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, 'लेकिन हम उसकी तलाश कर रहे हैं. हमारा मानना है कि वह जिंदा है'. रूसी सेना ने पिछले महीने दावा किया था कि सीरिया के रक्का के नजदीक 28 मई को बगदादी की एक बैठक पर उसने हमला किया था, जिसमें संभवत: बगदादी मारा गया था.
ये भी पढ़ें...
आईएस का प्रमुख अबु बकर अल बगदादी मारा गया : सीरियाई निगरानी समूह
हालिया सप्ताह में मिली कई अन्य खबरों में कहा गया है कि बगदादी इराक या सीरिया में मारा गया है. वर्ष 2014 के बाद से बगदादी को सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है.
ये भी पढ़ें...
झुकी हुई मीनार को आईएस के आतंकियों ने उड़ाया, पहली बार यहीं दिखा था बगदादी
पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि बगदादी अब इस्लामिक स्टेट की रोजमर्रा की गतिविधियों में शामिल नहीं है, लेकिन मैटिस ने बताया कि बगदादी अब भी संगठन में कोई न कोई भूमिका निभा रहा है.
अफगानिस्तान पर पूछे गए अन्य सवालों के जवाब में पेंटागन प्रमुख ने कहा कि नीति की समीक्षा अभी पूरी नहीं हुई है.
(इनपुट भाषा से)
मैटिस ने कहा, 'मेरा मानना है कि बगदादी जिंदा है... और मैं तभी मानूंगा कि उसकी मौत हो गई है, जब हमें पता चलेगा कि हमने उसे मार दिया है'. उन्होंने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया, 'लेकिन हम उसकी तलाश कर रहे हैं. हमारा मानना है कि वह जिंदा है'. रूसी सेना ने पिछले महीने दावा किया था कि सीरिया के रक्का के नजदीक 28 मई को बगदादी की एक बैठक पर उसने हमला किया था, जिसमें संभवत: बगदादी मारा गया था.
ये भी पढ़ें...
आईएस का प्रमुख अबु बकर अल बगदादी मारा गया : सीरियाई निगरानी समूह
हालिया सप्ताह में मिली कई अन्य खबरों में कहा गया है कि बगदादी इराक या सीरिया में मारा गया है. वर्ष 2014 के बाद से बगदादी को सार्वजनिक तौर पर देखा नहीं गया है.
ये भी पढ़ें...
झुकी हुई मीनार को आईएस के आतंकियों ने उड़ाया, पहली बार यहीं दिखा था बगदादी
पेंटागन के अधिकारियों ने कहा कि बगदादी अब इस्लामिक स्टेट की रोजमर्रा की गतिविधियों में शामिल नहीं है, लेकिन मैटिस ने बताया कि बगदादी अब भी संगठन में कोई न कोई भूमिका निभा रहा है.
अफगानिस्तान पर पूछे गए अन्य सवालों के जवाब में पेंटागन प्रमुख ने कहा कि नीति की समीक्षा अभी पूरी नहीं हुई है.
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं