विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2019

ISIS के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने मार गिराया : सूत्र

ISIS प्रमुख अबु बक्र अल-बगदादी मारा गया को अमेरिकी सेना ने मार गिराया है. हालांकि इस बारे में पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पा रही है.

ISIS के सरगना अबु बक्र अल-बगदादी को अमेरिकी सेना ने मार गिराया : सूत्र
मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम सीरिया में बगदादी को निशाना बनाया गया है.
नई दिल्ली:

ISIS का सरगना अबु बक्र अल-बगदादी मारा गया को अमेरिकी सेना ने मार गिराया है. हालांकि इस बारे में पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पा रही है. लेकिन अमेरिकी सेना से जुड़े सूत्रों की ओर से  दावे किए जा रहे हैं. आज सुबह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कहा था कि कुछ बड़ी घटना हुई है. इसके बाद ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि कोई बड़ा ऐलान होने वाला है. हालांकि अभी तक अमेरिका की ओर से आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम सीरिया में बगदादी को निशाना बनाया गया है और हवाई हमले में बगदादी को मार गिराया गया है. अमेरिकी सेना उसे 5 सालों से तलाश रही थी.

आपको बता दें कि  खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का सरगना अबू बक्र अल-बगदादी जिहादी संगठन द्वारा इसी साल अप्रैल में जारी एक वीडियो में पांच साल में पहली बार दिखाई दिया था. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं था कि यह वीडियो कब फिल्माया गया, लेकिन बगदादी ने पूर्वी सीरिया में आईएस के अंतिम गढ़ बागूज के लिए महीनों चली लड़ाई का जिक्र किया. यह लड़ाई पिछले महीने ही समाप्त हुई. एक गद्दी पर बैठे और तीन लोगों को संबोधित करते हुए बगदादी ने कहा कि बागूज की लड़ाई खत्म हो गई है. वीडियो में इन तीनों व्यक्तियों के चेहरे धुंधले किए गए हैं.  गौरतलब है कि बीते दिनों श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों में आईएस के हाथ होने की बात सामने आ रही है. इस हमले में 300 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी जबकि 500 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ध्यान हो कि श्रीलंका के तीन अलग-अलग शहरों में सीरियल धमाके हुए थे, इस दौरान कई चर्च को निशाना बनाया गया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ISIS Chief Baghdadi Killed, ISIS प्रमुख अबु बक्र अल-बगदादी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com